Advertisment

Darbhanga Violence: दरभंगा में तनावपूर्ण हालात, 30 जुलाई तक इंटरनेट बंद, विजय सिन्हा ने किया इलाकों का दौरा

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज दरभंगा का दौरा किया. इस दौरान वो कमतौल और मब्बी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई हिंसा वाले इलाके में पहुंचे.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
vijay sinha in darbhanga

विजय सिन्हा ने किया इलाकों का दौरा( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज दरभंगा का दौरा किया. इस दौरान वो कमतौल और मब्बी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई हिंसा वाले इलाके में पहुंचे. प्रभावित इलाकों के दौरे के बाद उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दो समुदायों के बीच हुए तनाव की निंदा की और राज्य सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.

'सरकार छुपा रही नाकामयाबी'

घटनाओं को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए आज से दरभंगा में तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बाधित कर रही है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह की सेवा को बिहार में बाधित किया गया हो. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार शरीफ के अंदर किस तरह लूटा गया, राम नवमी के अवसर पर हिंदुओं के साथ अत्याचार किया गया, सासाराम में हमारे पूर्व विधायक जवाहर कुशवाहा को जेल के अंदर बंद कर दिया गया,  यह अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है. इस तरह की स्थिति पैदा कर ये लोग राज्य में दहशत पैदा करना चाहते हैं.

'बिहार में दलित बेटियों का बलात्कार'

वहीं, उन्होंने कहा कि मणिपुर में एक घटना घटित हुई है. बिहार में तो ऐसी कई घटनाएं घटी हैं. जिसमें दलित बेटियों के साथ बलात्कार हुआ. ताजा मामला बेगूसराय का है. जहां का एक वीडियो भी सभी ने देखा है. किस तरह से दलित बच्ची के वस्त्र फाड़कर चीर हरण किया गया. वहीं, उन्होंने कहा कि धिक्कार है कुर्सी के लिए समझौता करने वाले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर. इस तरह के कांड में उनकी जुबान से आवाज तक नहीं निकल रही है.

ये भी पढ़ें-Darbhanga News: दरभंगा में 30 जुलाई तक इंटरनेट सेवा रहेगी ठप्प, जानिए-क्यों लिया गया ये फैसला?

'उच्चस्तरीय जांच की मांग'

वहीं, विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष हर घटना में जाकर के पीड़ित परिवार से मिल रहा है तो सत्ता में बैठे हस्तिनापुर के धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले क्यों नहीं अपने प्रतिनिधि को भेज रहे हैं? क्यों नहीं सच को जानने का प्रयास कर रहे हैं? क्यों नहीं इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की हिम्मत कर रहे हैं? अगर उनके अंदर हिम्मत है तो इसकी उच्चस्तरीय जांच करावे. तब जाकर सच सबके सामने आएगा. ऐसी सत्ता को धिक्कार है जो लोगों की अस्मिता को नहीं बचा सके. महिलाओं के सम्मान को नहीं बचा सके.

HIGHLIGHTS

  • दरभंगा में तनावपूर्ण हालात
  • 30 जुलाई तक इंटरनेट बंद
  • विजय सिन्हा ने किया इलाकों का दौरा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Vijay sinha Darbhanga news Darbhanga Violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment