नालंदा में एक बार फिर बालू माफियाओं का आतंक देखने को मिला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरियक थाना क्षेत्र सतौवा बिलदारी के पास बालू घाट से अवैध तरीके से तीन ट्रैक्टर बालू लेकर जा रहे हैं. जिस पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो बालू माफियाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में गिरियक थाना प्रभारी संजीव कुमार सहित 4 पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए. इधर चालक अवैध बालू लेकर भागने में भी सफल रहे.
पथराव में थाना प्रभारी का सिर फट गया. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. घायल थाना अध्यक्ष को महावीर वर्धमान अस्पताल में लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर मौके से तीनों ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भाग निकले. वहीं, सूचना मिलने के बाद राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल गिरियक थाना प्रभारी से उनका हाल चाल जाना और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
गौरतलब है कि इसके पहले भी बालू माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर गिरियक पुलिस द्वारा घोड़ा कटोरा में गाड़ी पकड़ने गई थी. जिसमें बालू माफियाओं ने गिरियक पुलिस को घेर लिया था और पथराव किया था. उस समय भी थाना अध्यक्ष बुरी तरह घायल हुए थे, लेकिन इसके बाद भी लगातार गिरियक और पावापुरी में बालू उठाव और मिट्टी कटाव का कारोबार फलता फूलता रहा और अवैध बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ता रहा. जिसका उदाहरण आज भी देखने को मिल रहा है. साथ ही एक महिला भी जख्मी है, जिसने बताया कि वह शौच के लिए जा रही थी तभी तेज रफ़्तार में भाग रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई और इलाज के लिए पावापुरी विम्स में इलाजरत है जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
रिपोर्ट : शिव कुमार
Source : News Nation Bureau