बिहार की राजधानी पटना में युवाओं को आतंक की ट्रैनिंग देने का काम चल रहा था. देश में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग चल रही थी. फुलवारीशरीफ में इसके लिए ट्रेनिंग सेंटर चल रहे थे. जिसका खुलासा खुद बिहार पुलिस ने किया है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दफ्तर में बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमीयत-उल-मुजाहिद्दीन (JMB) के मॉड्यूल पर भारतीय युवाओं को आतंक की ट्रेनिंग दी जा रही थी. फुलवारीशरीफ के नया टोला से गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है.
पीएफआई के मिशन 2047 के तहत भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के मकसद से मार्शल आर्ट आड़ में मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने और दंगे फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा था. इस खुलासे के बाद खुफिया और जांच एजेंसियां अब चौकन्नी हो गई हैं.
रसलान दे रहा था पटना में आकर युवाओं को ट्रेनिंग
पीएफआई में बड़ी हैसियत रखने वाले रसलान को बिहार में आतंकी ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी मिली थी. फुलवारीशरीफ में पीएफआई के कार्यालय में 6 और 7 जुलाई को हुई ट्रेनिंग में वह खुद मौजूद था. उसके साथ दक्षिण भारतीय राज्यों से कुछ अन्य लोग भी यहां आया-जाया करते थे. रसलान मूल रूप से केरल का रहने वाला है. वह पीएफआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य है. साथ ही, संगठन से जुड़े लोगों को ट्रेन करने का काम भी करता है.
बिहार में आतंकियों को ट्रेनिंग देने का बन रहा संगठन
बिहार में पीएफआई का राज्य मुख्यालय कटिहार में बताया जाता है. पटना के फुलवारीशरीफ में जिला कार्यालय खोला गया था. सूत्रों के मुताबिक राज्य में पीएफआई ने अपने साथ बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ रखा है. इसके 100-125 तो हार्डकोर सदस्य हैं. इन्हीं में अतहर परवेज का नाम भी शामिल है. वह पीएफआई का पटना का जिलाध्यक्ष है. पटना में छापेमारी के दौरान पुलिस ने अतहर को गिरफ्तार किया है.
Source : News Nation Bureau