देश को आज 15वां राष्ट्रपति मिलने जा रहा है. 18 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव ( President Election) के नतीजे बस कुछ ही देर में घोषित होने वाले हैं. जिसको लेकर संसद भवन ( Parliament ) में वोटों की गिनती ( Counting ) जारी है. अभी राष्ट्रपति चुनाव की दूसरे राउंड की मतगणना चल रही है. इसमें बीजेपी की सहयोगी NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने बढ़िया बढ़त बनाई है. दूसरे राउंड में द्रौपदी मुर्मू को फिलहाल 809 वोट मिली हैं. जिनका कुल मूल्य 1,05,299 हैं. राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे प्रतिद्वंदी यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को 329 वोट मिली जिनका मूल्य 44,276 है. 1138 वोटों की गिनती कुल मिलाकर हो चुकी है. जिनका मूल्य 1,49,575 है. इस हिसाब से करीब 60 हजार मूल्य से आगे है.
जानिए क्यों खास है मुर्मू
21 जून को बीजेपी की सहयोगी दल की बैठक के बाद एनडीए ने अपने प्रत्याशी के रुप में मुर्मू का नाम आगे रखा. ये पहला मौका है जब आदिवासी महिला के तौर पर पहली राष्ट्रपति बनेगी. साल 2015 से झारखंड की राज्यपाल रह चुकी मुर्मू का जन्म 20 जून 1958 को ओडिशा के मयूरगंज में हुआ था. शिक्षा में उन्होंने रामादेवी कॉलेज भुवनेश्वर से स्नातक की पढ़ाई की थी. वर्ष 2002 से 2009 तक भाजपा सरकार के ST मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रही. साथ ही साथ 2006 से 2009 तक ST मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रहीं. उन्होंने 2007 में विधायक के लिए नीलकंठ पुरस्कार जीता है. साल 2013 से 2015 तक वे झारखंड की राज्यपाल रहीं.
Source : News Nation Bureau