हर लड़की का ये सपना होता है कि राजकुमार सा उसका पति हो जो उसे रानी बना कर रखे, लेकिन ये सपना बहुत ही काम लोगों का पूरा हो पता है और कभी कभी ये सपना इतना बड़ा हो जाता है कि शादी भी टूट जाती है. कुछ ऐसा ही सीतामढ़ी में देखने को मिला है. जहां दूल्हे के रंग को देखकर दुल्हन ने मंडप में ही शादी करने से इंकार कर दिया गया. लोगों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश कि लेकिन वो नहीं मानी. जिसके बाद बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा.
दुल्हन ने रंग सांवला देखकर शादी से किया इंकार
दरअसल, जयमाला के बाद लड़की ने लड़का का रंग सांवला देखकर शादी से इंकार कर दिया. घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के घुरघुरा गांव की है. जहां बेला थाना क्षेत्र के फुलहटा गांव निवासी सिंघेश्वर साह के पुत्र सोहन कुमार की बारात घुरघूरा निवासी गणेश शाह के यहां आई थी. गणेश साह की पुत्री निभा कुमारी की शादी सोहन कुमार से तय की गई थी. 18 मई की रात बारात आने के बाद जयमाला कार्यक्रम शुरू हुआ, लेकिन जयमाला के तुरंत बाद ही दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया.
दूल्हे को बना लिया गया बंधक
दुल्हन ने शादी के रंग में भंग यह डालकर कर दिया कि लड़के का रंग काला है. ऐसे लड़के के साथ कहीं जाऊंगी तो लोग मेरा मजाक उड़ाएंगे साथ ही उसने कहा कि उसने आज शादी के दिन ही दूल्हे को पहली बार देखा है. उसके माता पिता ने इससे पहले लड़के की फोटो भी उसे नहीं दिखाई थी. दुल्हन के मना करने के बाद बारात वापस चली गई और दुल्हन पक्ष के लोगों के द्वारा लड़के को बंधक बना लिया गया. उपहार और शादी में खर्च की गई राशि की मांग की जाने लगी. जिसके बाद मौके पर पहुंची सोनबरसा थाना की पुलिस ने दूल्हे को मुक्त कराया और थाना लेकर चली गई.
रिपोर्ट - आनंद बिहारी सिंह
HIGHLIGHTS
- दुल्हन ने मंडप में ही शादी से कर दिया इंकार
- दूल्हे के रंग को देखकर दुल्हन ने शादी से किया इंकार
- दुल्हन के मना करने के बाद वापस चली गई बारात
Source : News State Bihar Jharkhand