Advertisment

पैसे का लालच देकर दलाल ने युवक को भेजा सऊदी अरब, कंपनी ने बना दिया बंधुआ मजदूर

कंपनी में अच्छे पदों पर नौकरी दिलाने और अच्छी तनखाह दिलाने का लालच देकर दलाल ने हेम प्रताप पटेल को सऊदी अरब भेज दिया, लेकिन ना अच्छी तनखा मिली, ना ही भरपेट भोजन और परिजनों से बात भी करने को नहीं दिया जा रहा था.

author-image
Rashmi Rani
New Update
saudi

युवक को भेजा सऊदी अरब( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

कैमूर जिले से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. जहां कंपनी में अच्छे पदों पर नौकरी दिलाने और अच्छी तनखाह दिलाने का लालच देकर दलाल ने जिले के चांद थाना क्षेत्र के बगछडा गांव के सुगंध सिंह के पुत्र हेम प्रताप पटेल को सऊदी अरब भेज दिया, लेकिन ना अच्छी तनखा मिली, ना ही भरपेट भोजन और परिजनों से बात भी करने को नहीं दिया जा रहा था. किसी तरह अपने सहकर्मी के मोबाइल से चोरी छुपे वीडियो बना कर परिजनों को भेजी और भारत वापसी की गुहार लगाई. वीडियो और आवेदन लेकर परिजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के पास पहुंचे जहां अपने बेटे को सकुशल वापसी कराने का गुहार उन्होंने लगाई है.

दलाल ने भेजा था सऊदी अरब

दरअसल डेढ़ माह पहले छत्तीसगढ़ के रहने वाले दलाल नीरज कुमार सोनी द्वारा उसे सऊदी अरब भेजा गया था. मामले में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मेरे बड़े भाई दलाल के चक्कर में आकर सऊदी अरब गए हैं, वहां उनको ना तो तनख्वा मिल रही है और ना ही भोजन मिल रहा है. जबरजस्ती 18 घंटे काम कराया जा रहा है. कंपनी आने के बाद अन्य साथी के मोबाइल से वीडियो कॉलिंग कर बात करते हैं और वीडियो बनाकर मुझे भेजते हैं. उन्होंने कहा कि उनके साथ तीन लोग और वहां फसे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : Bihar: नित्यानंद राय को जान से मारने की धमकी देने वाला बजरंग दल का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

दलाल पर होगी कार्रवाई 

मामले में भभुआ डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि बगक्षरा गांव के कुछ लोग मिलने आए थे. उन्होंने आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया कि हेम प्रताप पटेल सऊदी अरब में नौकरी करने गए थे और वहां जाकर फस गए हैं. उन्होंने कहा कि विभाग में बात की जा रही है और जो दलाल छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है. 

रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण 

HIGHLIGHTS

  • लालच देकर दलाल ने भेजा दिया सऊदी अरब
  • युवक ने भारत वापसी की लगाई गुहार 
  • युवक के साथ तीन और लोग हैं वहां फसे हुए 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Kaimur News Kaimur police kaimur crime news
Advertisment
Advertisment
Advertisment