Advertisment

मुख्यमंत्री भूले शब्दों की मर्यादा, कहा-बीजेपी वाले अंडबंड बोलते रहते हैं, पीएम मोदी को कितना है ज्ञान

सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अंडबंड बोलते रहते हैं, उसका क्या मतलब है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
cabinet

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

जयप्रकश नारायण की जयंती को लेकर कल बिहार में राजनीति शुरू हो गई. जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल बिहार दौरे पर थे. वहीं, दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार जेपी की जयंती पर नागालैंड गए थे. वहां से वापस आने के बाद उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अंडबंड बोलते रहते हैं, उसका क्या मतलब है.

दरअसल, नीतीश कुमार से जब अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “आज जो प्रधानमंत्री हैं, वो जो मुख्यमंत्री बने हैं तो ई क्या थे? ई क्या थे, आप जरा सोंच लीजिये ना क्या चीज थे, इन लोगों को क्या मालूम है.” यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि उन लोगों को कोई ज्ञान है. कोई जानकारी है, क्या उम्र है? उनका पार्टिया वाला हमको बोल रहा है कि हम बहुत उम्र के हो गये हैं. तो वो जिनके नेता हैं उनका उम्र क्या है? इसलिए ई सब क्या बोलता रहा है अंडबंड, उसका क्या मतलब है?”

सुशील मोदी पर भी साधा निशाना 

वहीं, नीतीश कुमार ने बीजेपी सासंद पर भी तीखे प्रहार किए. उन्होंने सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा कि  “आजकल कुछ से कुछ बोलता रहता है. इसी चक्कर में कि कुछ जगह मिल जाये. रोज बोलता है. रोज, दिन भर में खाली सुनते हैं कि दस बार पंद्रह बार ट्विट करते रहता है. क्या मतलब है, कुछ भेंटा रहा है. कह रहा है कि फलाना जगह जायेंगे अरे जाए ना भाई. जिसको जहां भेजना है जाये. उ सब को कुछ है पता?

नरेंद्र मोदी को कितनी है जानकारी ?

जब उनसे बीजेपी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “नरेंद्र मोदी की क्या भूमिका है. क्या जानकारी है, कितने साल से राजनीति में हैं? कौनचीज कहां के बारे में जानते हैं. अपने राज्य के बारे में भी कितना समय से जानते हैं. आप जरा सोंच लीजिये 2002 से न मौका मिला है. उससे पहले क्या थे.”

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि “भाजपा में ही इससे पहले जो लोग थे. आप जरा सोंच लीजिये उनका कितना अच्छा विचार था. कितना बढिया ढंग से काम कर रहे थे. 6 साल तक उनको काम करने का मौका मिला, लेकिन अब जो लोग आ गये हैं उनको कोई पुरानी चीज से मतलब नहीं है.”

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics PM Narendra Modi BJP CM Nitish Kumar RJD JDU amit shah sushil modi Jayprakash Narayan
Advertisment
Advertisment
Advertisment