बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में एक अनोखा कोरोना रोकने वाला घर बनाया गया है, जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) को घर में प्रवेश करने से रोकने के कई उपाय हैं. सबसे बड़ी बात है कि सभी उपाय हाईटेक और कमाल के हैं. योगेश नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर और परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाने को कबाड़ और इलेक्ट्रॉनिक टूल से ये करिश्मा किया है.
यह भी पढ़ें: घर लौटे मजदूरों को उनकी क्षमता के अनुरूप मिलेगा काम, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
दरअसल, जब आप बाहर से सब्जी या राशन लेकर आएंगे तो बिना कुछ छुए पहले आपको पैर और हाथ धाएंगे. उसके बाद सब्जी या फल जो भी आप लाए हैं उसे एक ओपरेटेड ड्रम में डाल होगा, जिसमें पहले से पानी में कुछ केमिकल डाला गया है. फिर आप नीचे वाले गेट पर जाएंगे तो आपको सेनेटाइजर स्प्रेयर से गुजरना है, जो आपके सामने जाने से ही सेंसर की मदद से ऑन हो जाएगा.
उसके बाद राशन के सामान को थर्मोकोल से बने यूवी बॉक्स में डाल कर सेनेटाइज करना है. फिर ऊपर जब आप अपने फ्लैट के सामने जाएंगे तो जूता एक खास यूवी स्टेंड में डाल देना है. आपके शरीर के तापमान को मापने के लिए एक स्क्रीनर भी दीवार में लगा है. आपको दरवाजा छूने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. बस कहना पड़ता है- खुल जा सिम सिम तो गेट खुल जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिहार में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, रोगियों की संख्या 542 हुई
इस घर के अंदर आपको कुछ भी छूने की जरूरत नहीं है. बाथरूम में भी केवल हाथ सामने करने से ही हैंड वाश और नल से पानी आ जाएगा. तो है ना कमाल और सभी व्यवस्था बिल्कुल हाईटेक. इन काम को घर के मालिक योगेश ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर बनाया है और वो भी बिल्कुल देशी जुगाड़ से. इसे लॉकडाउन के दौरान बनाया गया है, जब सभी दुकानें बिल्कुल बंद हैं.
यह वीडियो देखें: