डोली से पहले बेटी की उठी अर्थी, पिता ने ही ले ली जान
मामला मधेपुरा से है जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. जब बेटी ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया तो नशे में धुत पिता ने अपनी बेटी पर ही गोली चला दी.
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी सरेआम लोग शराब खरीदते और इसकी तस्करी करते नजर आते हैं. शराब के नशे में अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं. ताजा मामला मधेपुरा से है जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. जब बेटी ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया तो नशे में धुत पिता ने अपनी बेटी पर ही गोली चला दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बेटी ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.
पिता ने अपनी बेटी पर ही चला दी गोली
घटना जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के जजहट सबैला की है. जहां पिता ने अपनी ही बेटी पर गोली चला दी है. मृतका की मां ने बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर घर आता है और उसके बाद गाली-गलौज व मारपीट करता है. रोज शराब पीने के लिए पैसे मांगता है जब नहीं मिलती तो मारपीट पर उतारू हो जाता है. घटना के दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वो पैसे की मांग कर रहे थे लेकिन मेरी बेटी वंदना ने देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद हम सभी जाकर सो गए लेकिन थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आई जब जाकर देखा तो बेटी खून में लथपथ जमीन पर पड़ी थी और पति को एक अन्य व्यक्ति के साथ मौके से भागते हुए देखा.
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद ही बेटी की सगाई थी, लेकिन उससे पहले ही पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं, वंदना अपने घर में कमाने वाली इकलौती थी. उसपर परिवार की सारी जिम्मेदारी थी. वंदना की मौत के बाद पूरे घर में मातम छा गया है. वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.