शहीद नायब सूबेदार का पार्थिव शरीर पहुंचा खगड़िया, आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

शहीद नायब सूबेदार का पार्थिव शरीर खगड़िया पहुंच गया है. फिलहाल आमजनों के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को गोगरी थाना परिसर में रखा गया है. जिसके बाद शव वाहन शहीद के पैतृक गांव नया गांव पचखुट्टी के लिए रवाना हो जाएगा.

author-image
Rashmi Rani
New Update
shaw

शहीद नायब सूबेदार का पार्थिव शरीर खगड़िया पहुंचा( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

उत्तर सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे. शहीद हुए जवानों में से दो बिहार के भी जवान थे जिनकी इस हादसे में मौत हो गई. खगड़िया के निवासी नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्रा की भी जान चली गई थी. शहीद नायब सूबेदार का पार्थिव शरीर खगड़िया पहुंच गया है. फिलहाल आमजनों के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को गोगरी थाना परिसर में रखा गया है. जिसके बाद शव वाहन शहीद के पैतृक गांव नया गांव पचखुट्टी के लिए रवाना हो जाएगा.

आज ही अगुवानी गंगा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ अपने लाल की एक झलक पाने के लिए ग्रामीण बेताब हैं. शहीद नायब सूबेदार के स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार बनाया गया है. शहीद के माता पिता को सांत्वना देने के लिए कल से ही लोगों का आना जाना लगा हुआ है. शहीद के माता पिता का रो- रो कर बुरा हाल है . शहीद नायब सूबेदार की शहादत पर ग्रामीण दुखी हैं लेकिन गर्व भी है कि उनके लाल ने अपने देश के लिए जान की कुर्बानी दे दी है. 

यह भी पढ़ें : 'भारत रत्न' अटल के बहाने BJP का CM नीतीश पर हमला, कहा-'उनके सपनों को तोड़ा है'

आपको बता दें कि, चत्तेन से सुबह रवाना होकर थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया था . ट्रक तिव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में जा गिरा था. वहीं इस मामले में सेना ने कहा कि , 'उत्तर सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सेना के ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के 16 बहादुर जवानों की जान चली गई. इस हादसे में 3 जेसीओ और 13 सैनिक शहीद हुए हैं.' दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे में भारतीय सेना के जवानों के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, 'राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है हादसे में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

HIGHLIGHTS

  • शहीद नायब सूबेदार का पार्थिव शरीर पहुंचा खगड़िया
  • अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया गोगरी थाना परिसर में
  • राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Bihar Crime News Khagaria News Khagaria Crime News Khagaria Police Khagaria Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment