बिहार में शासन-प्रशासन के लाख दावों के बाद भी अवैध हथियार लहराने और वीडियो वायरल होने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा. एक बार फिर बेगूसराय में अवैध हथियार लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया. वीडियो में 1 युवक, 1 महिला के साथ हाथों में अवैध हथियार लहराते दिख रहे हैं. बिहार जिला प्रशासन की लाख कोशिशें के बावजूद भी अवैध हथियार लहराने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बेगूसराय में तेजी से एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक एक महिला के साथ दोनों हाथ में अवैध हथियार लहराते देखे जा रहे हैं.
हाथ में हथियार लहराते वीडियो वायरल
वहीं, युवक अपने दोनों हाथ में हथियार लेकर महिला के साथ मजे लेते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि तेघरा थाना क्षेत्र के गौरा 3 की यह वीडियो है, जहां एक युवक और एक महिला साथ युवक के द्वारा दो देसी कट्टा के साथ हाथों में लेकर वीडियो बनाया जा रहा है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से एक युवक एक महिला के साथ हाथों में हथियार लेकर नाच रहा है. हालांकि वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बिहार में प्रशासन का डर खत्म!
इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तिगरा थाना क्षेत्र के गौरा 3 गांव में एक महिला और एक युवक के द्वारा हाथ में हथियार लेकर वीडियो वायरल हुआ है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि इस संबंध में तेघरा थाना अध्यक्ष को वीडियो के अनुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया है कि इससे पहले भी तगड़ा थाना क्षेत्र के गौरा गांव से एक युवक के द्वारा डीजे के धुन पर हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है, उसे संबंध में भी तेघरा थाना अध्यक्ष को उस युवक की पहचान कर गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया है.
वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने यह भी बताया है कि इस तरीके की लगातार वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है. आपको बता दें कि एसपी योगेंद्र कुमार के द्वारा पहले भी इस प्रकार के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान कर आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इस बार भी पुलिस सहित विशेष टीम का गठन कर वायरल वीडियो की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
HIGHLIGHTS
- हाथ में हथियार लहराते वीडियो वायरल
- बिहार में प्रशासन का डर खत्म!
- वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand