Advertisment

 देवघर से पटना पहुंची पहली फ्लाइट, BJP  नेताओं ने यात्रियों का किया स्वागत

झारखंड के देवनगरी देवघर से 26 मार्च को हवाई सेवा शुरू हो चुकी है

author-image
Shailendra Shukla
New Update
patna

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत करते बीजेपी के नेता( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

झारखंड के देवनगरी देवघर से 26 मार्च को हवाई सेवा शुरू हो चुकी है. बाबा धाम देवघर से लोग आसानी से अब पटना और रांची का सफर तय कर सकते हैं. एयर इंडिगो द्वारा टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है. रांची से पटना के टिकट की कीमत 4,000/- है. एयर इंडिगो की फ्लाइट ने आज सुबह 11.15 में देवघर से पटना के लिए उड़ान भरा और करीब 1 घंटे में 12.15 पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर लैंड किया. इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद समेत तमाम बीजेपी नेता पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत करने के लिए मौजूद रहे. बीजेपी नेताओं द्वारा यात्रियों का स्वागत उन्हें गुलाब का फूल देकर किया गया.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी के बहाने ललन सिंह ने PM मोदी पर बोला जोरदार हमला

विजय सिन्हा ने ट्वीट किया, 'बाबा बैद्यनाथ की पावन नगरी देवघर से पटना की शुरू हुई हवाई यात्रा के पहले सफर पर पटना हवाई अड्डा पहुँचते ही यात्रियों का स्वागत कर अभिभूत हूँ. इस शुरुआत के लिये देश के यशस्वी मा.प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार.'  देवघर से पटना पहुंची पहली फ्लाइट, BJP  नेताओं ने यात्रियों का किया स्वागत.

रांची से देवघर तक की सीधी फ्लाइट

वहीं, शाम 4.45 में देवघर से रांची के लिए विमान उड़ान भरेगी जो शाम 5 बजकर 40 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. वहीं, रांची से दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर इंडिगो की फ्लाइट देवघर के लिए उड़ान भरेगी और एक घंटे में देवघर एयरपोर्ट पर 4 बजकर 25 मिनट पर लैंड करेगी. देवघर से इस विमान संचालन के बाद लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि लोग देवघर में अकसर बिजनेस या धार्मिक यात्रा के लिए आना-जाना करते रहते हैं. इस विमान सेवा के जरिए बिहार की राजधानी पटना और प्रदेश की राजधानी रांची से देवघर का सफर काफी आरामदायक और आसान हो जाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • देवघर से पटना के लिए हवाई यात्रा सेवा शुरू
  • पहली फ्लाइट आज देवघर से पटना पहुंची
  • बीजेपी नेताओं ने यात्रियों को गुलाब का फूल देकर किया स्वागत

Source : News State Bihar Jharkhand

flight deoghar to patna
Advertisment
Advertisment