पुलिस की दादागिरी राज्य में अब आम बात हो चुकी है. अक्सर ऐसे मामले निकलकर सामने आते रहते हैं जो पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े करते हैं. ताजा मामला खगड़िया से है. जहां पुलिस का आमनवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है. शराबी को पकड़ने गए पुलिस ने उसे सरेआम लोगों के सामने ही घसीटा है. उसे घर से घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया. यही नहीं उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है.
एसपी ने जांच करने का दिया आदेश
दरअसल, जिले के गोगरी थाना पुलिस ने मानवाधिकार का उल्लंघन करते हुए एक शराबी को ना केवल घर से घसीटते हुए पुलिस वाहन में बैठाया, बल्कि बेरहमी से उसपर डंडा भी बरसाये हैं. जिससे युवक पियूष झा के शरीर पर जगह - जगह जख्म का गहरा निशान बन गया है. पुलिस के इस अमानवीय चेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लिहाजा एसपी अमितेश कुमार ने मामले में संज्ञान लिया है और गोगरी SDPO मनोज कुमार को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. एसपी ने कहा कि जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी तीन बार जा चुका है जेल
मामले को लेकर बताया जाता है कि वायरल वीडियो गोगरी थाना के मथुरापुर गांव की है. जहां पुलिस को शिकायत मिली थी कि पियूष कुमार शराब के नशे में धुत होकर हंगामा और गाली- गलोज कर रहा है. लिहाजा गोगरी थाना पुलिस की एक टीम मथुरापुर गांव पहुंची. जहां पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान युवक ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की. पुलिस का कहना है कि ब्रेथ एनालायजर जांच में शराब सेवन की बात सामने आई है. इससे पहले भी शराब पीने के आरोप में युवक तीन बार जेल जा चुका है.
रिपोर्ट - धर्मवीर सिंह
HIGHLIGHTS
- शराबी को घर से घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया
- यही नहीं शराबी की बेरहमी से की गई पिटाई
- वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
- एसपी ने मामले की जांच करने का दिया आदेश
Source : News State Bihar Jharkhand