Bihar News: बिहार में 2016 से पूर्णरूप से शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके प्रदेशभर से शराब तस्करी और शराब पार्टी की खबरें सामने आती रहती है. एक बार फिर से जैसे ही बिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी में तैनात एक आरपीएफ इंस्पेक्टर के सरकारी आवास में छापेमारी की तो वह हैरान रह गए. इंस्पेक्टर के घर से करीब 22 महंगी शराब की बोतलें जब्त की गई.
इंस्पेक्टर के घर से मिली 22 शराब की बोतलें
इतना ही नहीं इंस्पेक्टर के बेडरूम से भी कई शराब की खाली बोतलें बरामद की गई. पुलिस ने सभी बोतलों को कब्जे में ले लिया. इंस्पेक्टर के घर से 15 लीटर शराब बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता को जैसे ही छापेमारी की जानकारी मिली, वह घर छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस इंस्पेक्टर की तलाशी कर रही है कि आखिर उसके पास इतनी शराब की बोतलें आई कहां से.
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले इन धार्मिक स्थलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सिक्योरिटी
पुलिस को देखकर आरोपी घर छोड़ हुआ फरार
दरअसल, मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली थी कि इंस्पेक्टर ने दिवाली पार्टी के लिए अपने घर पर शराब मंगवाई है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में पुलिस को शराब की बोतलों के साथ ही करीब 15 लाख रुपये कैश भी मिले. मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी वह फरार चल रहा है.
छपरा जहरीली शराब कांड
हाल ही में बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से करीब 28 लोगों की मौत क खबर सामने आई थी. शराब पीने से लोगों की तबीयत काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद सभी को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. जिसे लेकर प्रदेश में विपक्ष ने नीतीश सरकार पर सवाल भी खड़े किए थे.
नीतीश सरकार पर खड़े हुए सवाल
यह पहली बार नहीं है जब एक साथ इतनी सारी शराब की बोतलें जब्त की गई हो. शराबबंदी के बाद भी प्रदेश से जहरीली शराब कांड और शराब तस्करी की खबरें लगातार आ रही है. दिवाली के त्यौहार को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग काफी सक्रिय नजर आ रहा है.