भागलपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जिसने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. जहां एक महिला ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पक्षों में विवाद हो गया था. जिसके बाद एक पक्ष ने इसकी जानकरी पुलिस को दे दी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिल और उसके मासूम बेटे के साथ मारपीट करने लग गई. जिसका वीडियो परजिनों ने अपने मोबाइल में बना लिया. मारपीट से मासूम घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महिला ने मारपीट करने का लगाया आरोप
घटना जिला के नौगछिया की है. जहां पुलिस पर एक महिला ने मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक परबत्ता थाना क्षेत्र के गोनरचक में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस ने महिला समेत मासूम बच्चे के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसका वीडियो परिजनों ने अपने मोबाइल में बना लिया.
पुलिस ने की एकतरफा कार्रवाई
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की एकतरफा कार्रवाई को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए क्योंकि पुलिस जबरदस्ती उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी. जिसका उन्होंने विरोध किया और विरोध करने के बाद जांच के लिए पहुंचे एएसआई आग बबूला हो उठे और महिला समेत मासूम के साथ जमकर मारपीट की.
मासूम हुआ गंभीर रूप से घायल
घटना में 14 वर्षीय कुंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. वहीं, महिला नंदिनी देवी को भी आंशिक रूप से चोट आई है. पीड़ित महिला नंदनी देवी ने बताया कि दूसरे पक्ष के बाबुल मिश्रा के द्वारा छज्जी 20 फीट दिया जा रहा था. जिसका हमने विरोध किया तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं, इस मामले में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्षों के द्वारा आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी और जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट - अजय कुमार
HIGHLIGHTS
- महिला ने पुलिस पर मारपीट करने का लगाया आरोप
- पुलिस ने की एकतरफा कार्रवाई
- मारपीट में मासूम हुआ गंभीर रूप से घायल
Source : News State Bihar Jharkhand