अगर आपसे कोई कहे कि आप फोटो खींचिए तो आपको आपके जिले के एसपी द्वारा सम्मानित किया जाएगा तो आप को कैसा लगेगा? जाहिर सी बात है एसपी सम्मानित करें इससे बड़ी बात आम नागरिक के लिए क्या हो सकती है. लेकिन ये सही है और ये मौका आपको दे रही है बिहार पुलिस. आपको कुछ करना नहीं है बल्कि बिहार पुलिस द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कीजिए और बिहार पुलिस को भेज दीजिए. यदि आपकी फोटो विजेताओं की लिस्ट में आती है तो आपके आपके जिले के एसपी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. इस संबंध में विस्तृत जानकारी बिहार पुलिस द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी गई है.
बिहार पुलिस ने ट्वीट किया, 'बिहार पुलिस के द्वारा "राज्यस्तरीय फोटो प्रतियोगिता" आयोजित की जा रही है. इसमें बिहार के पुलिसकर्मी सहित सभी नागरिक भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया:-1. अपने जिले के अन्तर्गत पुलिस द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों का 10-15 फोटोग्राफ्स लें, अपने नाम, पता एवं फोटो के साथ बिहार पुलिस के ईमेल pmc.phq-bih@gov.in पर भेजें या ट्विटर (X) https://twitter.com/bihar_police पर DM करें. 3. सोशल मीडिया सेन्टर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपके चयनित फ़ोटोग्राफ़ शेयर किए जाएंगे.'
बिहार पुलिस ने आगे लिखा, 'प्रतियोगिता के विजेता/विजेताओं को सम्बन्धित जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र/उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता की अवधि- 10 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023. अन्तिम तिथि- 31 अगस्त 2023.'
बता दें कि बिहार पुलिस ट्विटर पर ज्यादा ही सक्रिय हो चुकी है. आम लोगों की समस्याओं का निवारण करने की बात हो या फिर लोगों की सूचना को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात, ये अब ट्विटर के माध्यम से भी बिहार की पुलिस कर रही है.
HIGHLIGHTS
- बिहार पुलिस ने की अनोखी पहल
- पुलिस के सराहनीय कार्यों की तस्वीर खींचनेवालों को मिलेगा सम्मान
- विजेता लोगों को जिले के एसपी करेंगे सम्मानित
Source : News State Bihar Jharkhand