कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों और देशभर में घोषित लॉक डाउन के बावजूद नए मामले सामने आ रहे हैं. बिहार में बुधवार को दो नए मामलों की पुष्टि हुई है. नालंदा और मुंगेर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नये मामले सामने आए हैं. इसी के साथ ही प्रदेश में कुल ऐसे मामले बढ़कर 70 हो गये हैं. इनमें से एक की 21 मार्च को मौत हो गयी थी.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि नालंदा जिले में दो महिलाओं और एक पुरुष के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ये तीनों लोग दुबई से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे.इसके अलावा मुंगेर जिले में भी कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला प्रकाश में आया है.
बिहार में इस बीमारी के सबसे अधिक 29 मामले सिवान में आए हैं, जबकि बेेगूसराय और मुंगेर में आठ-आठ, नालंदा में छह, पटना एवं गया में पांच-पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है.
गौरतलब है कि ओमान से सिवान लौटे मरीज के संपर्क में आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. बिहार में अब तक 8263 नमूनों की जांच की गयी है. राज्य में इस बीमारी के 29 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Source : News State