राज्य में चोरों का आतंक इस कदर छाया हुआ है कि उन्हें अब किसी का भी डर नहीं है. दिनदहाड़े घटना को अंजाम देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं, लेकिन सासाराम में चोरी करने में विफल होने पर चोरों ने पूरे बैंक को ही आग हवाले कर दिया है. ये घटना दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की है. जहां चोरों ने खिड़की तोड़कर चोरी करने की कोशिश की और जब इस में नाकामयाब हो गए तो बैंक में आग लगा दी. जिससे पूरे बैंक में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
2 घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू
घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के NH-2 स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा की है. जहां आज सुबह अचानक आग लग गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शिवसागर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी जब NH-2 के रास्ते जा रही थी तो शिवसागर पुलिस ने बैंक के खिड़की के रास्ते धुंआ उठते देखा. जिसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. मामले की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. लगभग 2 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
चोरी में विफल होने पर घटना को दिया गया अंजाम
मामले को लेकर बैंक के प्रबंधक मणिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह ही उन्हें घटना की जानकारी मिली जिसके बाद वो तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण बैंक को भारी नुकसान हुआ है. यही नहीं बैंक का DVR भी गायब है. बैंक की कुछ खिडकियां भी टूटी हुई है. इसलिए आसंका जताई जा रही है कि चोरी में विफल होने पर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
HIGHLIGHTS
- चोरों ने पूरे बैंक को ही आग हवाले कर दिया
- चोरी में विफल होने पर चोरों ने घटना को दिया अंजाम
- 2 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
Source : News State Bihar Jharkhand