बिहार में वर्चस्व की लड़ाई काफी आम है. यहां लोग एक दूसरे से ही भिड़ते हुए नज़र आते हैं. बालू माफियों पर लाख कोशिशों के बाद भी ये नहीं रुक रहे हैं. ऐसे में बिहटा से दिल को दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां वर्चस्व की लड़ाई में चार लोगों की मौत हो गई है. लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है देर रात दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
बिहटा के अमनाबाद बालू घाट पर अवैध खनन को लेकर माफिया के दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. गोलीबारी बहुत देर तक चलती रही. लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक पुलिस ने नहीं की है.
जिन्हें गोली लगी है उनमें मनेर के तीन और भोजपुर के एक हैं. मनेर के तीनों व्यापुर और गौरैया स्थान के रहने वाले हैं. एक भोजपुर थाना के रामपुर चांदी का रहने वाला विमलेश. बताया जा रहा है कि विमलेश का शव उसके घर पहुंचा चूका है. मनेर के तीनों लोगों के परिजन भी विलाप कर रहे हैं. हालांकि अभी किसी की भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है. लोदीपुर और व्यापुर निवासी शत्रुघ्न राय, हरेंद्र राय और गोरेलाल यादव को गोली गोली लगी है. शत्रुघ्न गिरोह का सरगना बताया जा रहा है.
वहीं, इस मामले में पटना एसएसपी ने कहा की अभी तक हमें कोई भी शव नहीं मिला है. हमें फायरिंग की सुचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. फिहलाल पुरे मामले की जांच की जा रही है.
Source : News Nation Bureau