पटना सिटी हिंसा मामले में तीसरे शख्स की मौत हो गई है. इलाज के दौरान घायल तीसरे शख्स ने दम तोड़ दिया है. हिंसा के दौरान 5 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें एक शख्स की मौत कल हो गई थी. आज सुबह दूसरे शख्स की मौत हो गई थी और अब तीसरे शख्स ने दम तोड़ दिया है. वहीं, दो लोगों का इलाज चल रहा है. मृतकों के नाम गौतम कुमार , मनारिक राय और चेनारिक राय है. हिंसा के दौरान 50 राउंड से भी ज्यादा फायरिंग की गई थी. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रशासन ने भीड़ को तितर-बितर करने के आसू गैस को गोले भी छोड़े. हिंसा में कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. अभी भी तनावपूर्ण स्थिति है.
पुलिस पर पथराव
जेठुली हत्याकांड में आज घटना का दूसरा दिन है, लेकिन इसके बावजूद इलाके में पूरी तरह से आक्रोश व्याप्त है. रह-रहकर आक्रोशित लोग पुलिस पर पथराव कर रहे हैं और आरोपियों और उनके सहयोगियों के घरों में अभी भी वह आगजनी की कोशिश में है. आपको बता दें कि कल ही आरोपी उमेश राय के घर उसके बैंक्विट हॉल को आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया था. आग इतनी भयावह थी कि बैंक्वेट हॉल अभी भी धधक रहा है. उसकी तपिश अभी भी महसूस की जा रही है.
गैस गोदाम में आग लगाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि मुखिया पत्नी के कार्यालय को भी फूंका गया है और सबसे बड़ी बात है कि उसके गैस गोदाम को भी आग लगाने की कोशिश की गई. अगर गैस गोदाम में आग लग जाती तो तस्वीर कुछ और होती, लेकिन गनीमत की बात रही कि गैस गोदाम में आग नहीं लगी. इलाके में हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि राजधानी पटना से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जेठुली में आखिर पुलिस के हाथ क्यों बंधे हुए हैं. पुलिस उस तरह से क्यों कार्रवाई नहीं कर पा रही है कि उपद्रवी बार-बार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.
पुलिस को बार-बार चुनौती दे रहे हैं उपद्रवी
आपको बता दें कि स्थिति सामान्य होने की बजाय लगातार बिगड़ती जा रही है. उपद्रवी पुलिस की टीम को कई बार दौड़ा चुके हैं. पुलिस की टीम के साथ उपद्रवियों ने ना सिर्फ बदतमीजी की बल्कि फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने की भी कोशिश की. इसके अलावा इस घटना की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों की भी बुरी तरीके से पिटाई की जा रही है. उपद्रवी इतने निरंकुश हैं और उनमें कानून का जरा भी खौफ नहीं है. वह लगातार पुलिस की टीम को चुनौती दे रहे हैं और खदेड़ भी रहे हैं. पुलिस की टीम जिसमें एसडीपीओ, थाना प्रभारी डीएसपी स्तर के अधिकारी भागते नजर आए. इसके अलावा इलाके के एसडीएम भी मौके से भागते नजर आए.
यह भी पढ़ें : Patna Violence: रण क्षेत्र में तब्दील हुआ जेठुली गांव, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
HIGHLIGHTS
- पटना सिटी हिंसा में तीसरे शख्स की मौत
- इलाज के दौरान तीसरे शख्स ने तोड़ा दम
- बीते दिन जेठुली गांव में हुई थी फायरिंग
- इलाके के लोगों में वारदात को लेकर आक्रोश
- पुलिस पर लगातार किया जा रहा है पथराव
- पुलिस को बार-बार चुनौती दे रहे हैं उपद्रवी
Source : News State Bihar Jharkhand