Advertisment

7 मई को बिहार में तीसरे चरण का मतदान, इन नेताओं के बीच होगा मुकाबला

2024 Loksabha Election:  2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. 7 मई को देश के साथ-साथ बिहार में भी तीसरे चरण का मतदान होना है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
voting pic

7 मई को बिहार में तीसरे चरण का मतदान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

2024 Loksabha Election:  2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. 7 मई को देश के साथ-साथ बिहार में भी तीसरे चरण का मतदान होना है. तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान होगा, जिसमें सुपौल, मधेपुरा, अररिया, खगड़िया और झंझारपुर शामिल है. इन सभी सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. झंझारपुर सीट जहां एनडीए की तरफ से जेडीयू को दी गई है, तो वहीं महागठबंधन ने यह सीट वीआईपी को दिया है. एनडीए की तरफ से रामप्रीत मंडल का सामना सुमन कुमार महासेठ से होगा. वहीं, इस सीट से पूर्व विधायक गुलाल यादव भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. जिस वजह से त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- रोहिणी आचार्य ने रूडी को दिया जवाब, कहा- खोखले लोग शोर ज्यादा मचाते हैं

सुपौल सीट पर जेडीयू और आरजेडी के बीच मुकाबला

आपको बता दें कि सुपौल सीट पर जेडीयू और आरजेडी के बीच मुकाबला होने जा रहा है. जेडीयू नेता दिलेश्वर कामत और आरजेडी नेता के चंद्रहास चौपाल चुनावी मैदान में उतरे हैं. यह सीट यूं तो सामान्य कोटे की है, लेकिन आरजेडी ने दलित समाज से आने वाले चंद्रहास चौपाल को टिकट दिया है.

दो यादवों के बीच मधेपुरा में मुकाबला

मधेपुरा में भी जेडीयू और आरजेडी के बीच कांटे का मुकाबला देखा जाएगा. जेडीयू की तरफ से वर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव तो दूसरी तरफ आरजेडी की तरफ से डॉ. कुमार चंद्रदीप चुनावी मैदान में है. अब मधेपुरा में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों यादवों में जनता किसे जीत का ताज पहनाती है.

अररिया सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच मुकाबला

अररिया सीमांचल की सीटों में से एक सीट है. अररिया लोकसभा क्षेत्र पर आरजेडी का मुकाबला बीजेपी से है. इस सीट पर बीजेपी की तरफ से सांसद प्रदीप कुमार सिंह को कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं आरजेडी की तरफ से पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम मुकाबले में है. अररिया सीट से AIMIM ने भी अपने प्रत्याशी को चुनाव में उतारा है.

खगड़िया सीट से लोजपा (रामविलास) और सीपीएम के बीच मुकाबला

खगड़िया सीट पर लोजपा (रामविलास) और सीपीएम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. लोजपा (रामविलास) की तरफ से राजेश वर्मा और सीपीएम की तरफ से संजय कुमार कुशवाहा चुनावी मैदान में उतरे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • 7 मई को बिहार में तीसरे चरण का मतदान
  • अररिया सीट में बीजेपी और आरजेडी के बीच मुकाबला
  • दो यादवों के बीच मधेपुरा में मुकाबला

Source : News State Bihar Jharkhand

Lok Sabha Elections 2024 Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 बिहार समाचार Third Phase Election Third Phase Of Lok Sabha Elections Madhepura election khagaria election supaul election araria election Jhanjharpur Lok Sabha Election 2024
Advertisment
Advertisment