नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली में पिछले एक महीने से लोग बिल के विरोध में धरने पर बैठे हैं तो वहीं अन्य राज्यों में भी बिल का विरोध किया जा रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद असफाक करीम का एक वीडियो तेजी से वायकल हो रहा है. इस वीडियो में सांसद मंच से सीएए का विरोध करते हैं. वह अपनी बात लोगों के बीच रख रहे थे इसी बीच उनकी पैंट उतर गई.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 15 जनवरी का है. वह अररिया के जी टॉउन हॉल में 'हम है भारत' संस्था NRC, CAA और NPR को लेकर धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे. वह लोगों को संबोधित कर रहे थे इसी बीच उनकी पैंट उतर गई. सांसद की पैंट उतरते ही वह थोड़ी देर के लिए असहज हो जाते हैं. किसी तरह वह दोबारा पैंट पहन अपना भाषण शुरू करते हैं.