स्वतंत्रता दिवस पर वैसे तो सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की परंपरा रही है। लोग अपने घरों या सार्वजनिक स्थानों पर इस अवसर पर तिरंगा फहराते हैं और आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन इस बार बिहार में तिरंगा फहराने के लिए सरकार की ओर से वित्तिय सहायता की व्यवस्था की गई है. जी हां सही पढ़ा आपने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर देशभर में हो रहे आयोजनो की पूर्णाहुती इस 15 अगस्त को होना है, और इस अवसर पर बिहार के पंचायती राज मंत्री ने कहा है कि ध्वजारोहण के लिए अधिकतम एक हजार रुपये की वित्तिय सहायता सरकार की ओर से दी जाएगी .
तो चलिए आपको ये भी बता देते हैं कि तिरंगा फहराने के लिए किसे कैसे और कितनी धनराशी दी जाएगी.
बिहार सरकार आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर बिहार के सभी 8067 पंचायतों और 1,11,387 वार्डों में 15 अगस्त 2022 को तिरंगा फहराया जाएगा. ध्वजारोहण के लिए बिहार सरकार के पंचायती विभाग की तरफ से सभी जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का आशय है कि देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आस्था पैदा हो और लोग अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए स्वप्रेरित हों.
बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रा के 75वें वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसको लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस विशेष अवसर को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सभी जिलाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पूर्व ही सभी पंचायतों में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर आजादी के विभिन्न पहलुओं एवं स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के देश के प्रति समर्पन पर प्रकाश डाला जाए ताकि युवा भी उनसे प्रेरित हो.
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि स्थानीय आजीविका संगठनों से 20x30,16x24,6x9 आकार का झंडा क्रय करने का निदेश दिया गया है और प्रत्येक पंचायत, वार्डों में ध्वजारोहण के लिए अधिकतम 1000/- (एक हजार) रुपया छठे राज्य वित्त आयोग की सामान्य निधि से दिया जाएगा. पंचायत मुख्यालय में मुखिया एवं वार्ड में वार्ड सदस्य द्वारा ध्वज संहिता 2022 के नियमों का पालन करते हुए सरकारी स्थानों जैसे पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, मनरेगा भवन और वार्ड में बने हर घर नल का जल की टंकी पर ध्वजारोहण किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau