सांसद पप्पू यादव के पिता की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे ये दिग्गज नेता, 17 सितंबर को हुआ था निधन

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के पिता चंद्रनारायण यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा में कई राजनीतिक पार्टी के नेता पहुंचे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
pappu yadav father
Advertisment

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के पिता की श्रद्धांजलि सभा में कई दिग्गज नेता पहुंचे. रविवार को चंद्रनारायण यादव के निधन के बाद शांति भोज का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में किया गया था. इस दौरान आरजेडी नेता मीसा भारती के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, लेसी सिंह, भू राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, कन्हैया कुमार, खान सर, हम नेता मो. दानिश रिजवान समेत कई बड़े नेता पहुंचे.

पप्पू यादव के पिता की श्रद्धांजलि सभा में जुटे कई दिग्गज नेता

इस दौरान जब मीडियाकर्मी ने हेमंत सोरेन से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हम यहां व्यक्तिगत रिश्ते की वजह से आए हैं. इसलिए कोई राजनीतिक बयान नहीं देंगे. राजनीतिक मैदान में ही राजनीतिक बातें होंगी. आपको बता दें कि 17 सितंबर को पप्पू यादव के पिता ने आखिरी सांस ली. चंद्रनारायण यादव का निधन पटना एम्स में इलाज के दौरान हुआ. इसकी जानकारी खुद पूर्णिया सांसद ने एक्स पर ट्वीट कर दी थी.

यह भी पढ़ें- 'जो बहू का नहीं हुआ, वो बिहार का क्या होगा', लालू परिवार पर पीके की तीखी टिप्पणी

2 साल से बीमार थे चंद्रनारायण यादव

दरअसल, 83 वर्षीय चंद्र नारायण यादव पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद 3 सितंबर को उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो पूर्णिया के निजी अस्पताल से पटना एम्स में भर्ती कराया गया. इसकी जानकारी भी पप्पू यादव ने एक्स पर ट्वीट कर 9 सितंबर को दी थी. चंद्रनारायण यादव पिछले 2 साल से ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे थे. वहीं, उनके निधन के बाद उनका दाह संस्कार पैतृक गांव खुर्दा में किया गया.

पप्पू यादव ने पिता को बताया अपना आदर्श

वहीं, इस मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मेरे पिता हमेशा गरीबों की सेवा में जुटे रहते थे. मेरे पिता मेरे लिए आदर्श हैं. इसके साथ ही सांसद ने श्रद्धांजलि सभा में जितने भी लोग आए, उनका आभार व्यक्त किया. 

Bihar Politics Pappu Yadav Misa Bharti Hemant Soren Khan Sir
Advertisment
Advertisment
Advertisment