CM नीतीश के कारण हजारों कुर्मी युवा आरक्षण पाने से वंचित: सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने कुर्मी युवाओं को जाति प्रमाणपत्र देने और क्रीमी लेयर संबंधी सर्टिफिकेट जारी करने जैसे गंभीर मामलों में मनमानी की, जिसका खामियाजा कई पीढियों को भुगतना  पड़ा.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
SUMO AND NITISH

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि  नीतीश कुमार के कारण  कुर्मी जाति के हजारों युवा बिहार में आरक्षण पाने से वंचित रह गए. सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने कुर्मी युवाओं को जाति प्रमाणपत्र देने और क्रीमी लेयर संबंधी सर्टिफिकेट जारी करने जैसे गंभीर मामलों में मनमानी की, जिसका खामियाजा कई पीढियों को भुगतना  पड़ा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कुर्मी जाति का नहीं, कुर्मी (महतो) झारखंड स्वशासी क्षेत्र के ओबीसी होने का जाति प्रमाणपत्र जारी करती रही. यह बिल्कुल असंवैधानिक है. 

ये भी पढ़ें-'मेरे भाई की लाश मुझे दे दो...', बड़े भाई की प्रशासन से फरियाद

सुशील मोदी ने कहा कि ओबीसी में क्रीमी लेयर का निर्धारण करते समय इस वर्ग के लोगों के वेतन के साथ उनकी कृषि आय को नहीं जोड़ने का नियम है, लेकिन इसकी धज्जी उड़ा कर हजारों युवाओं को क्रीमी लेयर में दिखाया गया, जिससे वे आरक्षण पाने से वंचित हो गए. उन्होंने कहा कि पिछले महीने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के साथ समीक्षा बैठक में बिहार सरकार के अधिकारियों ने कुर्मी जाति और क्रीमी लेयर मामले में गलती स्वीकार की, लेकिन अभी तक इसमें सुधार नहीं किया गया है.

ट्वीट कर कसा तंज

सुशील मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, 'बिहार सरकार की एक और लापरवाही के कारण पिछड़े वर्ग के लोगों का नॉन क्रीमी लेयर का प्रमाण पत्र बनाते समय वेतन और कृषि आय को जोड़ा जा रहा था जो अवैधानिक है. हज़ारों लोग नौकरी से वंचित हो गये. बिहार सरकार की लापरवाही के कारण कुर्मी जाति के लोगों को कुर्मी(महतो) छोटा नागपुर स्वशासी क्षेत्र का सर्टिफिकेट मिलता रहा .परिणामत हज़ारों लोग रोज़गार से वंचित हो गये.'

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला
  • कहा-कुर्मी युवाओं का सीएम नीतीश की वजह से होगा नुकसान
  • ट्वीट कर सुशील मोदी ने सीएम पर कसा तंज

Source : News State Bihar Jharkhand

CM Nitish Kumar sushil modi Kurmi in Bihar Kurmi Yuth
Advertisment
Advertisment
Advertisment