गया पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति आवास सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को ड्रोन के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी भेजने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गया हवाई अड्डा के माध्यम से एक धमकी भरे पत्र के संबंध में जानकारी मिली थी. पत्र में गया अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी हवाई अड्डा, दिल्ली हवाई अड्डा, राजभवन के पास, पटना रेलवे स्टेशन, दरभंगा हवाई अड्डा, रॉची हवाई अड्डा, मुम्बई हवाई अड्डा, गोहाटी हवाई अड्डा, अयोध्या स्टेशन, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति आवास अन्य स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से होली के दिन 08.03.2023 को बम से उड़ा देने की धमकी दिया गया था.
पत्र सीधे निदेशक, वाराणसी हवाई अड्डा, उत्तर प्रदेश को लिखा गया था. पत्र में कुल 27 व्यक्तियों का नाम पता अंकित है, जिसमें बिहार राज्य के 21 व्यक्तियों के नाम पता (जिसमें से गया जिला के 3 व्यक्तियों का नाम पता अंकित है), झारखंड के 2 व्यक्तियों के नाम पता तथा असम के तथाकथित 4 व्यक्तियों के नाम पता अंकित हैं. जानकारी को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा इसकी जाँच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु गया पुलिस के संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. गया पुलिस के द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए गया जिला के तीनों नामों का सत्यापन किया गया.
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) March 7, 2023
पत्र को लेकर पुलिस हुई अलर्ट
पुलिस द्वारा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर उक्त पत्र देने वाले व्यक्ति के संबंध में खोज बीन प्रारम्भ की गयी. साथ ही गया अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा की सुरक्षा हेतु हर पहलुओं पर समीक्षा करते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रभावी व्यवस्था करते हुए सभी स्तर पर पदाधिकारियों को सर्तक रहने आदि के संबंध में आदेशित किया गया. इसी क्रम में गया पुलिस के द्वारा उक्त पत्र के संबंध में मगध मेडिकल थाना कांड संख्या 104/23. दिनांक 06.03.2023 धारा 505 / 506 / 507 120 भा0द0वि0 दर्ज किया गया था. कांड दर्ज होने के पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निदेशन में नगर पुलिस अधीक्षक, गया, सहायक पुलिस अधीक्षक, विधि-व्यवस्था, गया एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों तथा संबंधित थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों/ कर्मियों को शामिल करते हुए पत्र की जाँच / अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आलोक में इस कांड से जुड़े एक व्यक्ति विनित कुमार, पे० सुरज प्रसाद, सा० दिल्हा महावीर स्थान बेलदारी टोला, गया को पूछ-ताछ हेतु हिरासत में लिया गया. गठित टीम के सदस्यों के द्वारा सख्ती से पूछ-ताछ करने पर अभियुक्त द्वारा उपरोक्त पत्र के संबंध में बताया गया, जिसके पश्चात इनके घर से छापामारी के क्रम में उसी प्रकार का धमकी भरे पत्र की कॉपी, अन्य जरूरी दस्तावेज एवं उपयोग किये गये मोबाईल फोन भी बरामद किया गया.
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
अभियुक्त द्वारा अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि वह पूर्व में सिचाई विभाग में अभियंता के रूप में कार्यरत था. परन्तु वित्तिय अनियमितता को लेकर इसको जेल भेजा गया था. पूर्व में यह विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के कांड में भी जबलपुर (मध्य प्रदेश) से जेल गया था. आरोपी के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह भ्रामक पत्र इनके द्वारा पत्र में अंकित व्यक्तियों को फसाने तथा अफवाह फैलाकर भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की गयी. पत्र में अंकित कुछ व्यक्तियों से इनकी की पुरानी रंजिश थी. इसी को लेकर यह पत्र इनके द्वारा लिखा गया. आरोपी द्वारा यह भी बताया कि पुलिस को दिगभ्रमित करने के लिए और मामले को और गंभीर बनाने के लिए इस पत्र में कुछ नाम अखबार से लेकर लिखे गये है.
HIGHLIGHTS
- पीएम आवास, राष्ट्रपति आवास को उड़ाने की दी थी धमकी
- पूर्व में भी जेल जा चुका है आरोपी
- कई एयरपोर्ट्स व संस्थानों को भी उड़ाने की दी थी धमकी
- गया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand