RJD विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, युवक ने दी भद्दी भद्दी गालियां
गोपालगंज जिले के हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह को एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि उसका दोस्त शराब मामले में पकड़ा गया है उसे थाने से छुड़वा दीजिए नहीं तो गोली मार देंगे.
बिहार में शराबबंदी कानून को सख्त तरीके से लागू करने की बात खुद सीएम नीतीश कुमार करते हैं लेकिन इसकी असल तस्वीर सबके सामने है. आय दिन कहीं ना कहीं शराब तस्करों को पकड़ा ही जाता है तो कभी जहरीली शराब से लोगों मौत हो जाती है. ताजा मामला गोपलगंज से है जहां एक विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है वो भी इसलिए क्योंकि उन्होंने एक शराब तस्कर की पैरवी करने से मना कर दिया था. जिसके बाद उन्हें गलियां भी दी गई.
पैरवी नहीं करने पर विधायक को जान से मारने की मिली धमकी
बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह को एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि उसका दोस्त शराब मामले में पकड़ा गया है उसे थाने से छुड़वा दीजिए. जब विधायक ने पैरवी करने से साफ इंकार कर दिया तो युवक ने उन्हें कहा कि पैरवी नहीं करोगे तो गोली मार देंगे. इतना ही नहीं युवक ने विधायक को फोन पर भद्दी भद्दी गालियां भी दी.
शराब मामले में पकड़ा गया है युवक का दोस्त
ये धमकी आरजेडी विधायक को उस वक्त दी गई जब वो पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत अपने सरकारी आवास में मौजुद थे. जिसके बाद विधायक ने थाने में मामला दर्ज कराया. अपनी शिकायत में विधायक ने बताया है कि रात करीब 8 बजे उनके क्षेत्र के ही एक युवक ने उन्हें फोन किया और कहा कि उसका दोस्त शराब मामले में पकड़ा गया है तो उसे छुड़वा दीजिए, वरना उन्हें गोली मार दी जाएगी.
पूरे मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि विधायक को फोन कर धमकी देने वाले युवक को गोपालगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. कोतवाली थाने की पुलिस भी संपर्क कर आरोपी के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
RJD विधायक राजेश कुमार सिंह को जान से मारने की मिली धमकी
शराब तस्कर की पैरवी करने से विधायक ने कर दिया था मना