बारात से लौट रहे तीन दोस्तों की हुई मौत, दो ने किसी तरह बचाई अपनी जान
बिहार के खगड़िया में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, और दो लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है. सभी लोग एक बारात से लौट रहे थे तब ही लौटने के दौरान स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में जा गिरी.
बिहार के खगड़िया में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, और दो लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है. सभी लोग एक बारात से लौट रहे थे तब ही लौटने के दौरान स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. जिसके बाद पुरे परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि मछली पालन के लिए तालाब नुमा इस गड्ढे को बनाया गया था. जिसमें गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें पांच लोग सवार थे.
एक बरात से लौट रहे थे पांचों दोस्त
बताया जा रहा है कि सभी लोग खगड़िया से एक बरात से लौट रहे थे. उसी दौरान अचानक खगड़िया के पास उनकी गाड़ी पलट गई और पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. गाड़ी पर कुल पांच लोग सवार थे, जिसमें से 2 लोगों ने किसी तरह उस गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई और चिल्लाने शुरू कर दिया. उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए और जिसके बाद आनन-फानन में गाड़ी से तीन लोगों को निकालकर खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. आनन-फानन में परिजन तीनों को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने तीनों व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
मृतक तीनों व्यक्ति की पहचान बेगूसराय के ही रहने वाले संतोष पांडे एवं अनू कुमार और दीपक पाठक के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि तीनों आपस में दोस्त थे. परिजनों ने बताया कि बेगूसराय के पन्हास से सभी 5 लोग एक ही गाड़ी में बैठकर बरात के लिए खगड़िया जिले में गए थे और बरात से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है. मौत की खबर लगते ही लोगों की सदर अस्पताल में देखने के लिए भीड़ लग गई. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, बेगूसराय के नगर थाने की पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.