Advertisment

किशनगंज में डोक नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, मचा कोहराम

किशनगंज जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां तीन बच्चियां पानी में डूबने से मौत हो गई है.

author-image
Jatin Madan
New Update
child death in river

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

किशनगंज जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां तीन बच्चियां पानी में डूबने से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार टेंगर मारी स्थित डोक नदी में तीनों बच्चियां नहाने गई थी, जहां एक बच्ची जब डूबने लगी तो उसे बचाने के क्रम में एक के बाद एक कर तीनों नदी में डूब गई. घटना सोमवार की है, जहां कल दो बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया था. वहीं, आज एक बच्ची के शव को नदी से निकाला गया.

Advertisment

मृतक बच्चियां आपस में रिश्तेदार है. मृतक बच्चियों की पहचान रिंकी कुमारी, ज्योति कुमारी और गायत्री कुमारी के रूप में हुई है. तीनों ही महज 13 से 15 साल की उम्र की हैं. बच्चियों की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस ने बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

वहीं, इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि मृतक बच्चियों के परिजनों को 4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान की राशि जल्द से जल्द मिले इसके लिए वह प्रयास करेंगे.

Source : News Nation Bureau

bihar police Kishanganj news Kishanganj Police Kishanganj hindi News Bihar News
Advertisment
Advertisment