बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन टाइम बम मिलने से हड़कंप मच गया है. कल देर शाम पुलिस को इस टाइम बम की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. बम निरोधक दस्ते ने तीनों टाइम बम को डिफ्यूज कर दिया है. वहीं, मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 100 पुड़िया स्मैक, पांच खोखे, चार मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. सभी अपराधियों से गोपनीय स्थान पर पूछताछ चल रही है. जानकारी के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई थी. जिसके बाद पुलिस टीम जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठियां में छापेमारी करने पहुंची और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं सभी अपराधी
इसी छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन टाइम बम को बरामद किया है. वहीं, तीन युवकों को भी पकड़ा गया है. गिरफ्तार युवक उत्तरप्रदेश के रहने वाला है जो शहर में फेरी का काम करते थे. पकड़े गए युवकों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. बरामद किए गए तीनों बम को पुलिस की टीम ने बम निरोधक दस्ते के हवाले कर दिया. जिसे सफलतापूर्वक बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है. एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन कोठिया निवासी मोहहमद जावेद अहमद के कमरे की तलासी के दौरान बम बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें : कैबिनेट विस्तार का फैसला लेंगे अब तेजस्वी, कांग्रेस बोली - डिप्टी सीएम का ये अधिकार नहीं
सीएम की यात्रा के तीन दिन पहले मिला बम
सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा मुजफ्फरपुर में पहुंचने से पहले ही तीन टाइम बम बरामद हुआ है. आपको बात दें कि सीएम की यात्रा से ठीक तीन दिन पहले मुजफ्फरपुर में तीन बम मिले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. ऐसे में ये बम मिलना इस ओर इशारा कर रहा है कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसे पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उनके मसूबों पर पानी फेर दिया है.
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने मुजफ्फरपुर में तीन टाइम बम को किया बरामद
- बम निरोधक दस्ते ने तीनों टाइम बम को कर दिया डिफ्यूज
- पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
- सीएम की यात्रा से ठीक तीन दिन पहले मुजफ्फरपुर में मिला बम
- मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के तहत 14 फरवरी को आने वाले हैं मुजफ्फरपुर
Source : News State Bihar Jharkhand