सरकार के डर से जो चुप हैं, समय उनका भी इतिहास लिखेगा: सुशील मोदी

सुशील  मोदी ने कहा कि जेल मैन्युअल को शिथिल कर राजनीतिक मंशा से 27 दुर्दांत अपराधियों की रिहाई के लिए लोकसेवक और आम नागरिक में अन्तर समाप्त करने का मुख्यमंत्री का तर्क बिल्कुल बचकाना है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sushil moddddd

सुशील मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर एक बार फिर से बिहार की नीतीश सरकार पर सुशील मोदी ने करारा हमला बोला है. राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि ड्यूटी पर रहते एक दलित आइएएस अधिकारी की हत्या के मामले में दोषी पूर्व सांसद को जेल मैन्युअल से छेड़छाड़ कर रिहा करने की निंदा सर्वत्र हो रही है, लेकिन इस पर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ और आइएएस एसोसिएशन की राज्य इकाई की चुप्पी आश्चर्यजनक है. सुशील मोदी ने कहा कि कृष्णैया हत्याकांड के दोषी की रिहाई पर अफसरों के संगठनों ने विरोध करना तो दूर, सरकार के डर से एक निंदा प्रस्ताव तक पारित नहीं किया. ऐसी तटस्थता, डर और चुप्पी को इतिहास क्षमा नहीं करेगा. उन्होंने इस मुद्दे पर राष्ट्रकवि दिनकर की पंक्ति याद करते हुए कहा-"जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनका भी इतिहास."

ये भी पढ़ें-कार नंबर BR25PA2935 ने कैब चालक को बोनट पर कई किलोमीटर घसीटा, दिल्ली पुलिस ने बचाया

बचकाना है CM नीतीश का तर्क

सुशील  मोदी ने कहा कि जेल मैन्युअल को शिथिल कर राजनीतिक मंशा से 27 दुर्दांत अपराधियों की रिहाई के लिए लोकसेवक और आम नागरिक में अन्तर समाप्त करने का मुख्यमंत्री का तर्क बिल्कुल बचकाना है.  उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को यदि आम लोगों से अलग और अतरिक्त सुरक्षा प्रदान करने वाले नियम-कानून हैं, तो इसलिए कि वे निर्बाध ढंग से और निडर होकर अपने कर्तव्य का पालन कर सकें. क्या नीतीश कुमार जेल मैन्युअल में संशोधन के बाद हर कानून में ऐसी समानता ला सकते हैं?

आम और खास का अंतर...

सुशील मोदी ने कहा कि आइपीसी की धारा-353 लोकसेवकों के सरकारी कामकाज में बाधा डालने पर लागू होती है, लेकिन अन्य पर नहीं. क्या इस अंतर को भी समाप्त किया जाएगा? उन्होंने कहा कि यदि लोकसेवकों को विशेष सुरक्षा देने वाले कई कानून हैं, तो कुछ कानून उन पर विशेष प्रतिबंध भी लगाते हैं. लोक सेवकों को आम लोगों की तरह चुनाव लड़ने और राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने का अधिकार नहीं है. क्या यहाँ भी आम और खास का अंतर खत्म किया जाएगा?

ये भी पढ़ें-लुधियाना गैस लीक: गया के 5 लोगों की मौत, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार यदि मॉडल जेल मैन्युअल की बात करते हैं, तो इसे 2016 से अब तक लागू क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस साल माडल जेल मैन्युअल का प्रस्ताव दिया, बिहार सरकार ने उसी साल इसे यहाँ और कठोर बना दिया गया था.

HIGHLIGHTS

  • आनंद मोहन की रिहाई पर जारी है सियासत
  • सुशील मोदी ने फिर बोला सीएम नीतीश पर हमला
  • प्रशासनिक अफसरों व संगठनों पर भी कसा तंज

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Anand Mohan sushil modi Former MP Anand Mohan
Advertisment
Advertisment
Advertisment