Advertisment

Bihar: दरोगा ने खुद की जान बचाने के लिए पहले हवाई फ़ायरिंग की, जान बचाकर भागा

Bihar: घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव की है, एक गाड़ी की ठोकर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद भीड़ आक्रोशित हो गई. उसने पुलिस पर हमला कर दिया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime report in mp

crime

Advertisment

मोतिहारी में एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमला हुआ है, जिसमें दरोगा ने खुद की जान बचाने के लिए पहले हवाई फ़ायरिंग की. जब भीड़ नहीं मानी तो फिर उनके तरफ पिस्टल तान कर गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई. दरोगा वहां से जान बचाकर निकला. घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामपुरवा गांव में एक गाड़ी की ठोकर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने मैजिक चालक को बंधक बना लिया. इसकी सूचना डायल 112 को लगी, जब मौके पर डायल 112 पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित थे. इसे देख डायल 112 वहां से निकाली और इसकी सूचना डुमरिया घाट थाना को दी.

भीड़ को दरोगा समझा रहे थे

यहां से गश्ती गाड़ी वहां पहुंची, इस दौरान भीड़ को दरोगा समझा रहे थे. तभी ग्रामीण आक्रोशित हो गए. गांव वालों ने गश्ती गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसे देख ड्राइवर गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों ने दरोगा पर हमला कर दिया. खुद को भीड़ के चंगुल में फंसता देख दरोगा ने हवाई फायरिंग की. फिर भी भीड़ नहीं मानी तो उनके तरफ पिस्टल तान गोली मारने की धमकी देने लगे.

कब्जे से छुड़ाया कर थाने लाई

इसके बाद भीड़ वहां से तितर बितर हुई. चालक को उनके कब्जे से छुड़ाया कर थाने लाई. मैजिक चालक को छुड़ाने आई. डुमरिया घाट थाना कि गश्ती गाड़ी पर हमला करने वाले ग्रामीण सभी अब गांव छोड़कर फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डुमरिया घाट थाना में गश्ती गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला किया है. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों को वीडियो में पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने के SIT का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया है. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले एक भी आरोपी बख़्शे नहीं जाएंगे.

Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment