कुढ़नी उपचुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी सियासी पार्टियों ने अपनी ताकत झोक रखी है. भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन और चिराग पासवान बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगने पहुंचे हैं. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार को लेकर सांसद रवि किशन पटना पहुंचे. इस दौरान रवि किशन ने कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी के जीत का दावा किया. इस दौरान रवि किशन ने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर बहुत बड़ी गलती की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जब नीतीश कुमार की सरकार थी तब और अबकी सरकार को जनता देख रही.
रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि बिहार की मिट्टी का मैं ऋणी हूं. इस बिहार ने मुझे सुपरस्टार बनाया है. वहीं, चुनाव प्रचार में जाने से पहले उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ही ये चुनाव जीत रही है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता ने देख लिया है. जब वो बीजेपी के साथ थे तब का बिहार और अब बिहार में कितना अंदर है, लेकिन अब बिहार की जनता की आंख खुल गई है. उनके गलती की सजा आज जनता भुकत रही है. बिहार में एक बार फिर पलायन शुरू हो गया है सरे बड़े उद्योगपति अब पलायन कर रहें है. 1990 का दौर फिर शुरू हो गया राज्य की स्थ्तिी दयनीय है. आज बिहार 20 साल पीछे चला गया है, जिसका कारण केवल नीतीश कुमार ही हैं.
कुढ़नी अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम
साल उम्मीदवार का नाम पार्टी स्थान कुल वोट वोट प्रतिशत % मार्जिन वोट
2020 अनिल कुमार सहनी RJD विजेता 78,549 40.23% 712
2020 केदार गुप्ता BJP 2nd 77,837 39.86%
कुढ़नी अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम
साल उम्मीदवार का नाम पार्टी स्थान कुल वोट वोट प्रतिशत
2015 केदार गुप्ता BJP विजेता 73,227 42%
2015 मनोज कुमार सिंह JD(U) 2nd 61,657 36%
कुढ़नी अब तक विधानसभा चुनाव परिणाम
साल उम्मीदवार का नाम पार्टी स्थान कुल वोट वोट प्रतिशत मार्जिन वोट
2010 मनोज कुमार सिंह JD(U) विजेता 36,757 28% 1570
2010 बिजेंद्र चौधरी LJP 2nd 35,187 27%
कुढ़नी उपचुनाव के उम्मीदवार
उम्मीदवार के नाम पार्टी
केदार प्रसाद गुप्ता BJP
मनोज कुमार सिंह JDU
मो. गुलाम मुर्तुजा AIMIM
नीलाभ कुमार VSIP
कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani By Election 2022) के प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने 5 दिसंबर को अपने पिताजी के किडनी ट्रांसप्लांट की बात कही थी. इस बयान पर अब बीजेपी का तंज सामने आया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को हार का डर सता रहा है इसीलिए डिप्टी सीएम इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Som Pradosh Vrat 2022: 5 दिसंबर को रहेगा सोम प्रदोष व्रत, दाम्पत्य जीवन से मिटेगी खटास
Source : News State Bihar Jharkhand