आज देश-प्रदेश में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, पटना में रामनवमी के मौके पर महावीर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. बुधवार रात से ही श्रद्धालु कतारों में लगे हुए हैं. करीब ढाई किलोमीटर लंबी कतारों में लगकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. उधर रामनवमी को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी पर भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था.
भागलपुर में भव्य शोभा यात्रा
भागलपुर में रामनवमी को लेकर भगवा क्रांति की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिससे पूरा शहर केसरियामय और राममय हो गया. इस भव्य शोभायात्रा में शहर के हजारों रामभक्त शामिल हुए. इस झांकी का मुख्य आकर्षण के केंद्र चौदह फीट की श्रीराम की भव्य प्रतिमा, बाहुबली हनुमान और रथ पर सवार राम सीता लक्ष्मण की झांकी थी. साथ ही अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी. इस दौरान शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट दिखी.
यह भी पढ़ें : कैंसर से पीड़ित इंसान की गला रेतकर कौन करेगा हत्या ? जांच में जुटी पुलिस की उलझ गई गुत्थी
रांची में तैयारियां पूरी
वहीं, रांची में रामनवमी को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक कीशोर कौशल निवारणपुर के तपोवन मंदिर पहुंचे. जहां वो रामनवमी की तैयारियों का जायजा लिया और मंदिर समिति के सदस्यों से मिलकर तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को कई जरुरी दिशा निर्देश भी दिए.
विशेष पूजा अर्चना
आपको बता दें कि रांची के श्री राम मंदिर में सालों से हर साल रामनमवी पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. जिसके लिए इस साल भी मंदिर में पूजा की खास तैयारी की गई है. मंदिर के पुजारी बाल भूषण मिश्रा ने बताया कि करीब 1875 से इस मंदिर में रामनवमी पर पूजा अर्चना की जा रही है. मंदिर परिसर में रामनमवी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
HIGHLIGHTS
- आज पूरे देश में मनाई जा रही है रामनवमी
- नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धदात्री की हो रही है पूजा
- मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़
Source : News State Bihar Jharkhand