आज लगेगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण, सूतक काल के कारण नहीं मनाया जाएगा भाई दूज

आज मंगलवार को देश के कई हिस्सों में सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. ये साल का दूसरा और आखरी ग्रहण है. ग्रहण के कारण ही आज भाई दूज नहीं मनाया जा रहा है. कल भाई दूज मनाई जा रही है. बिहार में सूर्यग्रहण शाम 4:29 बजे से 6 बजकर 9 मिनट तक तक दिखेगा.

author-image
Rashmi Rani
New Update
sury

साल का अंतिम सूर्यग्रहण( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

आज मंगलवार को देश के कई हिस्सों में सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. ये साल का दूसरा और आखरी ग्रहण है. ग्रहण के कारण ही आज भाई दूज नहीं मनाया जा रहा है. कल भाई दूज मनाई जा रही है. सूर्यग्रहण को बिहार के लोग देख पाएंगे. बिहार में सूर्यग्रहण शाम 4:29 बजे से 6 बजकर 9 मिनट तक तक दिखेगा. इसका सूतक काल 12 घंटे पहले से मान्य है. यानी सूतक काल 25 अक्टूबर की सुबह 4:29 बजे से शुरू हो जाएगा, जो शाम  6 बजकर 9 मिनट तक रहेगा. इस कारण इस दिन कोई भी पर्व नहीं मनाया जाएगा.

बता दें कि, इस बार 25 अक्टूबर को ग्रस्ताखंड सूर्यग्रहण है. सूर्यास्त तक ग्रहण होने के कारण इसे ग्रस्तास्त सूर्य ग्रहण के नाम से जाना जाता है. सूर्यग्रहण देश के कुछ पूर्वी राज्यों को छोड़कर सभी जगहों पर दिखेगा. यह यूरोप, मध्य पूर्व, अफ्रीका के उत्तर-पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी एशिया, उत्तरी अटलांटिक महासागर और उत्तरी हिंद महासागर को कवर करने वाले क्षेत्र में दिखाई देगा. पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों को छोड़कर, भारत के अधिकांश हिस्सों में आपको सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा.

25 अक्टूबर को लगने वाला आंशिक सूर्य ग्रहण भारत में 1 घंटे 45 मिनट तक चलेगा. यह सूर्यग्रहण गुजरात के द्वारका में सबसे लंबे समय तक और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सबसे कम समय के लिए केवल 12 मिनट के लिए दिखाई देगा. कुछ शहरों में एक घंटे से अधिक समय तक सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा. वह शहर हैं- नई दिल्ली, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, जयपुर, इंदौर, ठाणे, भोपाल, लुधियाना, आगरा, चंडीगढ़, उज्जैन, मथुरा, पोरबंदर, गांधीनगर, सिलवासा,  सूरत और पणजी.

Source : News State Bihar Jharkhand

Solar Eclipse Africa Bhai Dooj Atlantic Ocean Sutak period severe solar eclipse Western Asia
Advertisment
Advertisment
Advertisment