पूरे देश में सावन के पहले सोमवार की धूम है. बिहार में भी तमाम शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है, लेकिन इस बीच सिवान में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां दो महिलाओं की मंदिर में प्रवेश के दौरान मौत हो गई. हादसा सिवान के प्रसिद्ध महेंद्र नाथ मंदिर में हुआ, यहां मंदिर में प्रवेश के दौरान उमड़ी भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
प्रवेश के दौरान मची भगदड़
जानकारी के मुताबिक, सावन के पहले सोमवार के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महेंद्र नाथ मंदिर में पहुंचे थे. श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मंदिर परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं थी. इस बीच मंदिर में प्रवेश के दौरान अचानक भगदड़ मच गई. इससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. चूंकि भीड़ बहुत ज्यादा थी, इसलिए लोगों को परिसर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया. ऐसे में भीड़ में दम घुटने से दो महिलाओं की मौत हो गई. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों की मानें तो श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए मंदिर के गेट पर खड़े थे. भीड़ देखकर मंदिर के गेट को तय समय से 2 घंटे पहले ही खोल दिया गया, जिससे श्रद्धालु मंदिर के अंदर जाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. जब लोगों को रास्ता नहीं मिल पाया तो लोग एक दूसरे को कुचलकर आगे बढ़ने लगे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. हालातों को बेकाबू होता देख मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में भीड़ को काबू किया.
मंदिर परिसर में सुरक्षा का घेरा
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर सिसवन थाना पुलिस और चैनपुर महादेवा ओपी पुलिस भी पहुंची. पुलिस की टीम ने परिसर में सुरक्षा का घेरा बना दिया है साथ ही श्रद्धालुओं पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है. पुलिस प्रशासन ने धक्का-मुक्की करने वाले श्रद्धालुओं को चेतावनी भी दी है. हालांकि फिलहाल मंदिर में हालात सामान्य है. वहीं मृतकों के घर में मातम का माहौल पसरा है.
Source : Komal Jha