Advertisment

IAS Transfers : बिहार में 36 IAS अफसरों का तबादला, दर्जनभर से ज्यादा जिलों के DM बदले

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. कई IAS अफसरों का तबादला हुआ है, तो दर्जनभर से ज्यादा जिलों के DM बदले गए हैं.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
ias transter

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. कई IAS अफसरों का तबादला हुआ है, तो दर्जनभर से ज्यादा जिलों के DM बदले गए हैं. सरकार ने 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. खगड़िया, पश्चिम चंपारण, शिवहर, कटिहार, बेतिया, छपरा, कैमूर, सहरसा, सीवान, औरंगाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया के DM बदले गए हैं. इसके साथ ही बक्सर, भभुआ, शेखपुरा, अरवल में भी फेरबदल हुआ है. गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव दिनेश कुमार राय को पश्चिम चंपारण जिले का डीएम बनाया गया है.

शेखपुरा की नई डीएम जे प्रियदर्शनी

शेखपुरा के डीएम सावन कुमार को कैमूर भभुआ का जिला पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं, शेखपुरा के नए डीएम जे प्रियदर्शनी होंगी. जे प्रियदर्शनी वर्तमान में अरवल के जिला पदाधिकारी हैं, उन्हें स्थानांतरित करते हुए शेखपुरा में पदस्थापित किया गया है. जे प्रदर्शनी 2015 बैच के अधिकारी हैं. अधिसूचना जारी होते ही शेखपुरा में डीएम सावन कुमार के कार्यों की चर्चा खूब होने लगी है. अपने कार्यकाल में शेखपुरा में कई ऐसे कार्य किए हैं, जिसकी चर्चा लगातार हो रही है. गिरहिंडा, पहाड़ पर सड़क का चौड़ीकरण, नल जल योजना में प्रगति, जल जीवन हरियाली योजना, गिरहिंडा पहाड़ पर महोत्सव का आयोजन किया जाना उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. डीएम विकास कार्यों के लिए जाने  जाते हैं.

इन IAS अफसरों का किया गया तबादला

संख्या-1/पी-1001/2023-सा०प्र०-6655/  विनोद सिंह गुंजियाल, भा0प्र0से0 (2007). सचिव, लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.  गुंजियाल अगले आदेश तक विशेष कार्य पदाधिकारी, बिपार्ड, पटना/ निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0–6656/  बी० कार्तिकेय धनजी, भा0प्र0से0 (2008). निबंधन महानिरीक्षक-सह-उत्पाद आयुक्त, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-प्रबंध निदेशक, बिवरेज कॉरपोरेशन विशेष कार्य पदाधिकारी, बिपार्ड) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है. धनजी अगले आदेश तक राज्य परिवहन आयुक्त, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

संख्या-1//पी-1001/2023-सा0प्र0-6657  संजय कुमार उपाध्याय, भा०प्र०से० (2008), नगर आयुक्त, सारण, छपरा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6658, मती सीमा त्रिपाठी, मा0प्र0से0 (2009). राज्य परिवहन आयुक्त, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1 पी-1001 2023--सा0प्र0-6659  कंवल तनुज, भा0प्र0से0 (2010). प्रबंध निर्देशक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगमपटना (अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार, पटना) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6660/ राम शंकर, भाoप्रoसे0 (2010), संयुक्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, शिवहर के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें शिवहर जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6661/  दिनेश कुमार राय, भा0प्र0से0 (2010). संयुक्त सचिव, गृह विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2. 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें पश्चिम चम्पारण, बेतिया जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6662/  अरुण कुमार ठाकुर, भा0प्र0से0(2010). निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6663  शीर्षत कपिल अशोक, (2011). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी (अतिरिक्त प्रभार मा०प्र०से० –बन्दोबस्त पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं गृह विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित
किया जाता है. शीर्षत कपिल अशोक अगले आदेश तक अपर सचिव गृह विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6664)  आलोक रंजन घोष, भा०प्र०से0 (2011). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, खगड़िया को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक कृषि, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1 पी-1001/2023-सा0प्र0-6665,  उदयन मिश्र, समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, कटिहार को निर्देशक, विज्ञान एवं प्राधिकी विज्ञान, करते हुए अगले आदेश तक भा०प्र०सं० (2011).
पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है. मिश्रा अगले आदेश तक अपर रचिय विज्ञान एवं प्रावैधिको विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6666/  कुन्दन कुमार, भा0प्र0से0 (2012) समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, पूर्णिया के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिय संहिता, 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें पूर्णिया जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6667/  राजेश मीणा, भा0प्र0से0 (2012). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, सारण, छपरा (अतिरिक्त प्रभार-बन्दोबस्त पदाधिकारी, सारण, छपरा) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या- 1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6668 /  नवदीप शुक्ला, भा0प्र0से0 (2013). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, कैमूर, भभुआ (अतिरिक्त प्रभार-बन्दोबस्त पदाधिकारी, कैमूर, भभुआ) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, पशुपालन, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या- 1 / पी-1001/2023-सा0प्र0-6669/  आनन्द शर्मा, भा0प्र0से0 (2013). समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, सहरसा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, पंचायती राज, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6670/  आदित्य प्रकाश, भा0प्र0से0 (2014). निदेशक, कृषि, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6671  अमित कुमार पाण्डेय, भा0प्र0से0 (2014). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, शिवान (अतिरिक्त प्रभार-बन्दोबस्त पदाधिकारी, सिवान) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, खगड़िया के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें खगडिया जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6672/ सौरभ जोरवाल, भा०प्र०रो० (2014). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद (अतिरिक्त प्रभार- बन्दोबस्त पदाधिकारी, औरंगाबाद) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2. 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है. जोरवाल अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6673/  श्याम बिहारी मीणा, मा०प्र०से0 (2014). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, मधेपुरा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है. मीणा अगले आदेश तक निदेशक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

संख्या - 1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6674/  सुर्य भगत, भा०प्र०से0 (2015), समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, पूर्णिया को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें औरंगाबाद जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है. भगत अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, औरंगाबाद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6675  नीरा (2015), समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी बक्सर (अतिरिक्त प्रभार बन्दोबस्त पदाधिकारी, बक्सर) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी सारण, छपरा के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1993 (एक्ट-2 1994 की धारा-20 के तहत उन्हें सारण, छपरा जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है. नीरा अगले आदेश तक बन्दोरत पदाधिकारी, सारण, छपरा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6676/ सावन कुमार, मा०प्र०सं० (2015), समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, शेखपुरा को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, कैगूर, भभुआ के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें कैमूर, भभुआ जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.  कुमार अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, कैमूर, भभुआ के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

संख्या-1/पी-1001/2023- सा0प्र0-6677/मती जे0 प्रियदर्शिनी, भा0प्र0से0 (2015), समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, अरवल को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2. 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें शेखपुरा जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.

संख्या- 1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6678/ मती वर्षा सिंह, भा0प्र0से0 (2016), संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी अरवल के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें अरवल जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.

संख्या-1 / पी-1001/2023-सा0प्र0-6679/  मुकुल कुमार गुप्ता, भा0प्र0से0 (2016). समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, शिवहर को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, सिवान के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें सिवान जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.  गुप्ता अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, सिवान के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6680,  रवि प्रकाश भा०प्र0से0 (2016). निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी कटिहार के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें कटिहार जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6681/ अंशुल अग्रवाल, भा0प्र0से0 (2016), सी सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- परियोजना निदेशक, बिहार नियंत्रण सोसाइटी, पटना/ अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य समिति, पटना) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी बक्सर के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2, 1974) धारा-20 के तहत उन्हें बक्सर जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है. अग्रवाल अगले आदेश तक बन्दोबस्त पदाधिकारी, बक्सर के अतिरिक्त प्रभार रहेंगे.

संख्या- 1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6682 /  विजय प्रकाश मीणा, भा0प्र0से0 (2001. निदेशक, पशुपालन, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता जिला पदाधिकारी, मधेपुरा के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 197 (एक्ट-2. 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें मधेपुरा जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.

संख्या- 1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6683 /  वैभव चौधरी, भा0प्र0से0 (2016), निदेशक, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, बिहार, पटना को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, सहरसा के पद पर पदस्थापित करते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट-2. 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें सहरसा जिला का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6684/ मती अलंकृता पांडे, भा0प्र0से0 (2016). (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) को अगले आदेश तक संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है. मती पांडे अगले आदेश तक परियोजना निदेशक, बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी, पटना/ अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, पटना कार्यपालक निदेशक, बिहार राज्य महिला विकास निगम, पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी.

संख्या-1// पी-1001/2023 सा0प्र0-6685 / अनुमण्डल पदाधिकारी, महनार, वैशाली को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नगर सुमित कुमार, मा०प्र0से0 (2019), आयुक्त, सारण, छपरा के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6686/सु प्रीति मा0प्र0से0 (2019). अनुमण्डल पदाधिकारी, बांका को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त, सीतामढ़ी के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6687/  यतेन्द्र कुमार पाल, भा0प्र0से0 (2019). अनुमण्डल पदाधिकारी मुंगेर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक नगर आयुक्त, रोहतास, सासाराम के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6688/  स्पर्श गुप्ता, भा0प्र0से0 (2019), अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त, किशनगंज के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6689/ मती प्रियंका रानी, भा0प्र0से0(2019), (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) को अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त, सारण, छपरा के पद पर पदस्थापित किया जाता है.

संख्या-1 /पी-1001/2023-सा0प्र0 6690  नन्द किशोर, भारतीय वन सेवा (2006). विशेष सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम लिमिटेड पटना) अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

संख्या-1/पी-1001/2023-सा0प्र0-6691,  अभिषेक कुमार भारतीय वन सेवा 2016) (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) को अगले आदेश तक निर्देशक, उद्यान, बिहार, पटना पद पर पदस्थापित किया जाता है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • कई IAS अफसरों का हुआ तबादला
  • दर्जनभर से ज्यादा जिलों के DM बदले गए
  • खगड़िया, पश्चिम चंपारण, शिवहर के DM बदले 
  • कटिहार, बेतिया, छपरा, कैमूर, सहरसा के DM बदले

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar Bihar Government Bihar Ias Transfers IAS Transfers List Bihar DM Transfer List DM Transfer in Bihar
Advertisment
Advertisment