नालंदा में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 24 से अधिक घायल
नालंदा में सोमवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जिसमें तीन लोगो की मौत हो गई है और 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी लोग बस में सवार होकर तिलक समरोह से वापस लौट रहे थे तब ही ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई.
नालंदा में सोमवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जिसमें तीन लोगो की मौत हो गई है और 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी लोग बस में सवार होकर तिलक समरोह से वापस लौट रहे थे तब ही ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बस की पूरी छत ही गायब हो गई है. सभी लोग थके होने के कारण सो रहे थे जिस वजह से जब तक वो लोग कुछ समझ पाते ये हादसा हो गया और कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
ट्रक ने बस को मारी टक्कर
घटना सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनार-बिन्द रोड स्थित पावर ग्रिड के समीप की है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि बरविगहा के वभन विगहा गांव से तिलक समारोह में शामिल होने के लिए विंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव गए थे. तिलक समारोह से लौटने के दौरान सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के पास एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. जिससे 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई , जबकि 24 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया है. जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी के विम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
तिलक से लौटने के दौरान हुआ हादसा
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि तिलक से लौटने के दौरान मानपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बस के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चंद सेकेंड में ही बस की पूरी छत ही गायब हो गई. लोगों ने किसी तरह सीट के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई. वहीं, अहम बात ये है कि बस चालक और कंडक्टर मौके पर लोगों को मरता छोड़ वहां से भाग गए.
मामले को लेकर सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि उन्हें जब इस घटना की जानकरी मिली वो तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, उन्होंने कहा कि बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.