Advertisment

ट्रक चालकों ने यूपी में प्रवेश के लिए निकाला अनोखा उपाय, ऐसे करते हैं बॉर्डर पार

चेक पोस्ट पर विधिवत पुलिस जवान और बीएमपी के जवानों को तैनात कर दिया गया है, लेकिन अब ट्रक चालकों ने इसका भी उपाय खोज लिया है. इतनी चौकसी होने के बाद भी बालू लदे ओवरलोडेड वाहन यूपी में प्रवेश कर जा रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
tarck

ट्रक चालकों ने निकाला अनोखा उपाय( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

कैमूर के नए जिलाधिकारी सावन कुमार ने इस दिनों बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों पर पैनी नजर रखी हुई है. साथ ही जो गाड़ियां कैमूर जिले के करमनासा तक चालान लेकर आ रही है. वैसे गाड़ियों को यूपी में जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. इसे सफल बनाने को लेकर कैमूर जिले के कुदरा, डंगरी, खजुरा, और महदाईच चेक पोस्ट पर विधिवत पुलिस जवान और बीएमपी के जवानों को तैनात कर दिया गया है, लेकिन अब ट्रक चालकों ने इसका भी उपाय खोज लिया है. इतनी चौकसी होने के बाद भी बालू लदे ओवरलोडेड वाहन यूपी में प्रवेश कर जा रहे हैं. 

यूपी में प्रवेश कर रही हैं गाड़ियां 

बता दें कि पुलिस दोपहर के 2:00 से रात 10:00 बजे तक और रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक ही तैनात रहते हैं. रात में गाड़ियां जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में जाकर सड़क के एक लेन में खड़ी हो जा रही हैं. जो गाड़ी खजूरा चेक पोस्ट पर आ रही है उसे तो वापस भेज दिया जा रहा है और कई गाड़ियां उनके हटने के इंतजार में सड़क पर ही खड़ी हो जा रही है. जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है और जैसे ही पुलिसकर्मियों की सुबह 6:00 बजे ड्यूटी खत्म हो रही है. सारी गाड़ियां सैकड़ों की संख्या में यूपी में प्रवेश कर जा रही है. उत्तर प्रदेश में जाने के लिए गाड़ियों का चालान खनन विभाग की तरफ से जारी नहीं किया जाता है. जिसका नतीजा ये है कि कैमूर में बालू के दाम लगातार आसमान छूते जा रहे हैं क्योंकि बिहार के बालू सबसे ज्यादा यूपी में जाते हैं. 

यह भी पढ़ें : लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, 55 सवारियों से भरी बस पलटी

सड़क पर हो जा रहा है जाम 

ग्रमीणों ने बताया कि नए जिलाधिकारी के आने के बाद ओवरलोड तो रुक गया है, लेकिन उनका ये भी फरमान है कि यह गाड़ियां यूपी ना जाए जो की ऐसा हो नहीं रहा है. गाड़ियां जब तक अधिकारी सड़कों पर रहते हैं तो एक लाइन में खड़ी हो जाती है. जिससे सड़क जाम हो जा रहा है और अधिकारी के हटते ही गाड़ियां उत्तर प्रदेश चली जा रही हैं. 

रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण 

HIGHLIGHTS

  • गाड़ियों को यूपी में जाने पर लगा दिया गया है रोक 
  • ट्रक चालकों ने इसका भी खोज लिया है उपाय 
  • अधिकारी के हटते ही गाड़ियां उत्तर प्रदेश में कर जाती है प्रवेश

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News bihar police Kaimur News Kaimur police kaimur crime news
Advertisment
Advertisment