बिहार के दरभंगा और बेगूसराय जिले में नहाने के क्रम में अलग अलग हादसे में मंगलवार को दो सगे भाईयों की डूबने से मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं. दरभंगा जिले के पतौर सहायक थाना अंतर्गत कुज्जी गांव में मंगलवार को दो सगे भाईयों की एक तालाब में डूबकर मौत हो गई. बहादुरपुर अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि जुड़ शीतल पर्व को लेकर पतौर सहायक थाना अंतर्गत कुज्जी गांव निवासी शंभू भंडारी के दो बेटे चन्द्र माधव भंडारी (11 वर्ष) एवं ईन्द्र माधव भंडारी (10 वर्ष) गाँव के ही एक तालाब में नहाने गये जहां गहरे पानी में चले जाने से उनकी डूबकर मौत हो गयी.उन्होंने बताया कि दोनों शवों को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है.
कमलेश ने बताया कि मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपए का अनुग्रह राशि का चेक एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस-बीस हजार रुपया अनुग्रह अनुदान दिया गया है.बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना अंतर्गत खोरमपुर गांव के समीप मंगलवार को गंगा नदी में स्नान करने गए दो बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. लापता बच्चों में खोरमपुर गांव निवासी संजय साह के आठ वर्षीय पुत्र गोलू व.नागो साह के 12 वर्षीय पुत्र छोटू शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला के साथ स्वास्थयकर्मी ने किया दुष्कर्म, महिला की हुई मौत
दोनों अपने चाचा के साथ स्नान करने गये थे।स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से उनके डूबने की आशंका जतायी जा रही है.मटिहानी थानाध्यक्ष माधव कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा लापता बच्चों की तलाश दिनभर की गयी लेकिन शाम तक उनका का पता नहीं चल पाया है .अंधेरा हो जाने के कारण तलाश का काम फिलहाल रोक दिया गया है.तलाशी अभियान बुधवार की सुबह में फिर से आरम्भ किया जायेगा.
Source : Bhasha