Advertisment

बिहार में अलग अलग हादसे में दो सगे भाईयों की डूबने से मौत, दो अन्य बच्चे लापता

दरभंगा जिले के पतौर सहायक थाना अंतर्गत कुज्जी गांव में मंगलवार को दो सगे भाईयों की एक तालाब में डूबकर मौत हो गई.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
demo

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

बिहार के दरभंगा और बेगूसराय जिले में नहाने के क्रम में अलग अलग हादसे में मंगलवार को दो सगे भाईयों की डूबने से मौत हो गई जबकि दो अन्य बच्चे अब भी लापता बताए जा रहे हैं. दरभंगा जिले के पतौर सहायक थाना अंतर्गत कुज्जी गांव में मंगलवार को दो सगे भाईयों की एक तालाब में डूबकर मौत हो गई. बहादुरपुर अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि जुड़ शीतल पर्व को लेकर पतौर सहायक थाना अंतर्गत कुज्जी गांव निवासी शंभू भंडारी के दो बेटे चन्द्र माधव भंडारी (11 वर्ष) एवं ईन्द्र माधव भंडारी (10 वर्ष) गाँव के ही एक तालाब में नहाने गये जहां गहरे पानी में चले जाने से उनकी डूबकर मौत हो गयी.उन्होंने बताया कि दोनों शवों को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया गया है.

कमलेश ने बताया कि मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपए का अनुग्रह राशि का चेक एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस-बीस हजार रुपया अनुग्रह अनुदान दिया गया है.बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना अंतर्गत खोरमपुर गांव के समीप मंगलवार को गंगा नदी में स्नान करने गए दो बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. लापता बच्चों में खोरमपुर गांव निवासी संजय साह के आठ वर्षीय पुत्र गोलू व.नागो साह के 12 वर्षीय पुत्र छोटू शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला के साथ स्वास्थयकर्मी ने किया दुष्कर्म, महिला की हुई मौत

दोनों अपने चाचा के साथ स्नान करने गये थे।स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से उनके डूबने की आशंका जतायी जा रही है.मटिहानी थानाध्यक्ष माधव कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा लापता बच्चों की तलाश दिनभर की गयी लेकिन शाम तक उनका का पता नहीं चल पाया है .अंधेरा हो जाने के कारण तलाश का काम फिलहाल रोक दिया गया है.तलाशी अभियान बुधवार की सुबह में फिर से आरम्भ किया जायेगा.

Source : Bhasha

Bihar Darbhanga drown
Advertisment
Advertisment