कोरोना वायरस से दो और लोगों ने जीती जंग, बिहार में ठीक हुए अब तक 3 मरीज

उल्लेखनीय है कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 24 तक पहुंच गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
coronavirus

कोरोना वायरस से 2 और लोगों ने जीती जंग, बिहार में ठीक हुए अब तक 3 मरीज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भले ही 24 हो गई हो लेकिन राहत वाली बात है कि राज्य में अब तक तीन लोगों संक्रमित लोगों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है. बुधवार की शाम पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती दो लोगों को छुट्टी दी गई है. एनएमसीएच के नोडल पदाधिकारी डॉ. ए.के. सिन्हा ने बताया कि बुधवार को पटना के दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. उन्होंने कहा कि फुलवारी के राहुल और पटना सिटी के मोहम्मद फैयाज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि राहुल की तीसरी जांच भी निगेटिव आई थी. राहुल 12 दिन पहले स्कॉटलैंड से लौटने के बाद यहां भर्ती हुए थे. सिन्हा ने हालांकि यह भी कहा कि दोनों को अभी एहतियातन घर में ही क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा. इधर, फैयाज 22 मार्च को भर्ती हुए थे.

उल्लेखनीय है कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 24 तक पहुंच गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके अलावा तीन लोग अभी तक ठीक हुए है, जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Source : IANS

Corona India Corona Virus Crisis Bihar News Hindi News
Advertisment
Advertisment
Advertisment