बक्सर के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त से अभी लोग उभरे भी नहीं है कि अब वन्दे भारत और कई ट्रनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पत्र के जरिए ये धमकी दी गई है. जिसके बाद पूरे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. दरअसल, पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को डाक के जरिये एक पत्र भेजा गया. जिसमें ये लिखा था कि डेढ़ करोड़ रुपए दो वरना नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की तरह राजधानी, शताब्दी और वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ा दिया जाएगा. हलांकि पुलिस ने पत्र भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.
स्टेशन प्रबंधक को दी धमकी
आपको बता दें कि आज सुबह सुबह स्टेशन प्रबंधक को एक पत्र में मिला जिसमें साफ तौर पर लिखा था कि अगर इसकी अनदेखी की गई तो आपने नार्थ-ईस्ट का हाल पहले ही देख लिया है. पत्र को पढ़ने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गई और स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सभी स्टेशनों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पत्र में एक मोबाइल नंबर भी लिखा था जिसके आधार पर जब जांच की गई तो वो नंबर पटना के ही रहने वाले कमलदेव सिंह का था.
पूछताछ में हैरान कर देने वाला खुलासा
जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई और कमलदेव से पूछताछ की गई, लेकिन पूछताछ में जो खुलासा हुआ उसने सभी को हैरानी में डाल दिया. कमलदेव ने बताया कि ये पत्र उसने नहीं लिखा है बल्कि शिक्षक ने उससे बदला लेने के लिए ऐसा किया है. जब पुलिस ने इसकी जांच की तो ये बात सच निकली.
शिक्षक को फसाने के लिए किया ये काम
पुलिस पत्र में लिखे राइटिंग की जब जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. कमलदेव ने बताया कि बहादुरपुर निवासी कामता प्रसाद ने ये काम किया है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों ही शिक्षक है. कामता प्रसाद पटना सिटी के एक स्कूल में पढ़ाता है. उसने साजिश के तहत पहले तो ये पत्र लिखा और उसमें कमलदेव का नंबर लिख दिया ताकि पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले, लेकिन ये साजिश उसी पर भारी पड़ गई. पुलिस जांच के बाद कामता प्रसाद के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
HIGHLIGHTS
- स्टेशन प्रबंधक को दी धमकी
- पूछताछ में हैरान कर देने वाला खुलासा
- शिक्षक को फसाने के लिए किया ये काम
Source : News State Bihar Jharkhand