बिहार में राजनेताओं के यात्राओं का दौर जारी है. जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भी यात्रा की राह पकड़ी है. उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' पर हैं. यात्रा के क्रम में उपेंद्र कुशवाहा लगातार सूबे की नीतीश सरकार की खामियों को जनता के बीच रख रहे हैं. इस बीच उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी में जानें की अटकलों के बीच बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें मर जाना स्वीकार है लेकिन वो कभी भी बीजेपी में नहीं जाएंगे. बताते चलें कि उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों अपनी 'विरासत बचाओ समाधान यात्रा' पर हैं. शुक्रवार को उपेंद्र कुशवाहा फारबिसगंज में थे. जब उनसे पत्रकारों द्वारा सवाल किया गया कि वो बीजेपी में कब शामिल हो रहे हैं? तो जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें मरना स्वीकार है लेकिन बीजेपी में जाना स्वीकार बिल्कुल भी नहीं है। यानि कि कुशवाहा ने साफ कर दिया है कि वो बीजेपी में शामिल होना नहीं चाह रहे हैं.
RLJD है उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का नाम
बीते दिनों उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद अपनी पार्टी के नाम की घोषणा की थी. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' रखा है. उपेंद्र कुशवाहा बीते क़रीब दो माह से जेडीयू से नाराज़ चल रहे थे. उन्होंने जेडीयू को एक कमज़ोर पार्टी बताया था और सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम जेडीयू के नेताओं पर हमले बोले थे. उन्होंने नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच डील होने की भी कई बार बात कही थी.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
- मर जाना मंजूर हैं लेकिन कभी भी नहीं जाऊंगा बीजेपी में
Source : News State Bihar Jharkhand