डॉ. राजवर्धन आजाद को एमएलसी बनाए जाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कुशवाहा समाज से किसी को यह पद क्यों नहीं दिया गया. इस पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह सवाल उन्हें खुद से पहले पूछना चाहिए था कि जब वो इस पद पर आए थे, तो क्या यह सीट कुशवाह समाज के लिए आरक्षित थी. जब यह सीट कुशवाहा समाज के लिए आरक्षित नहीं है तो फिर वह खुद इसका पोल क्यों खोल रहे हैं. उन्हें जब ये पद मिला था तो अच्छा था और क्या अब तक उपेंद्र कुशवाहा के कहने से ही पार्टी चलती आ रही है?
आजाद को MLC बनाए जाने पर कुशवाहा ने जताया ऐतराज
इसके साथ ही विजय चौधरी ने कहा कि हमने तो कभी नहीं कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के पसंद से और ना पसंद से पार्टी चलाते हैं. जदयू शुरू से ही सीएम नीतीश सिद्धांतों और समाजवादी मूल्यों पर चलता आ रहा है और आगे भी उन्हीं के आर्दशों पर चलेगा. साथ ही विजय चौधरी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा से यह पूछना चाहिए कि वह पार्टी में आने से पहले क्या सोचते थे और अब क्या सोच रहे हैं.
विजय चौधरी ने कुशवाहा पर साधा निशाना
राजद कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर एक के पोस्टर लगाया गया है, जिस पर विजय चौधरी ने कहा कि हम लोग यहां पोस्टर पर बात करने और जवाब देने के लिए नहीं बैठे है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि इंडिया गठबंधन 2024 का चुनाव जीतती है, तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे या मल्लिका अर्जुन खड़गे प्रधानमंत्री बनेंगे. इस पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कौन क्या कहता है, इससे फर्क नहीं पड़ता है. हम लोग राहुल गांधी को कांग्रेस का नेता मानते हैं और अगर वह इस तरह का बयान देते हैं या फिर INDIA गठबंधन का कोई शीर्ष नेतृत्व इस तरह का बयान देता है तो मायने रखता है. विजय चौधरी ने कहा कि बीजेपी वाले शुरू से कहते रहे हैं कि देश में प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी नहीं है, तो पहले देश में प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी बनाना है और फिर इस पद के लिए हम लोग बैठकर INDIA गठबंधन से उम्मीदवार चुन लेंगे.
HIGHLIGHTS
- आजाद को MLC बनाए जाने पर कुशवाहा ने जताया ऐतराज
- विजय चौधरी ने कुशवाहा पर साधा निशाना
- पूछा- क्या यह सीट कुशवाह समाज के लिए आरक्षित थी?
Source : News State Bihar Jharkhand