विरासत बचाओ यात्रा पर निकले राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा मोतिहारी पहुंचे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ RJD के लोग जो व्यवहार कर रहे हैं, उसे सभी लोग देख रहे हैं, लेकिन अब बिहार के लोग RJD के इस व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को सोचना चाहिए. जब वह अभी मुख्यमंत्री हैं तो आरजेडी के लोग उनके साथ ऐसा व्यवहार करते हैं और कल वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. आरजेडी के लोग उनके साथ क्या व्यवहार करेंगे.
बिहार को पुरानी स्थिति में नहीं पहुंचने देंगे
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि दूसरी बात गांवों में मुख्यमंत्री के समर्थक और उनके चाहने वाले ऐसे लोग, जिन लोगों ने नीतीश कुमार को बनाया, उन लोगों के साथ आने वाले समय में आरजेडी के लोग क्या बर्ताव करेंगे. नीतीश कुमार को सोचना चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री आज जहां पहुंच गए हैं. वह नहीं सोचने वाले हैं. वर्ष 2005 के पहले का जो 15 साल का बिहार था, जिसके खिलाफ अभियान चलाकर नीतीश कुमार ने बिहार को बाहर निकाला, फिर उसी के हाथ में सौंपने का नीतीश कुमार सौंपने की बात कहने लगे हैं. उनका निर्णय इस तरह का हो गया है, वह होता रहे, लेकिन हम लोगों का संकल्प है कि बिहार को किसी भी स्थिति में पुरानी स्थिति में नहीं पहुंचने देंगे. इसी कारण से हमारे साथियों ने मिलकर नई पार्टी का गठन किया है. इसी पार्टी के अभियान में हम लोग निकले हैं.
इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि अभी नई पार्टी बनी है. इसलिए हम लोगों ने अभी गठबंधन पर फैसला नहीं किया है. गठबंधन के मुद्दे पर अपने साथियों के साथ बैठक करने के बाद निर्णय लेंगे. गठबंधन के मुद्दे पर अपने साथियों के साथ बैठक करने के बाद निर्णय लेंगे, लेकिन इतनी बात तो तय है कि हम जिस मकसद से निकले हैं उस मकसद को पूरा करने के दृष्टि से जिनका भी साथ और सहयोग मिलेगा हम उनके साथ गठबंधन में जा सकते हैं. पुरानी स्थिति में बिहार नहीं लौटे, इस बात की आकांक्षा रखने वालें लोगों के साथ दोस्ती हो सकती है.
HIGHLIGHTS
मोतिहारी पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना
कहा-बिहार के लोग RJD के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे