राजधानी पटना के सिन्हा लाइब्रेरी सभागार में उपेंद्र कुशवाहा ने दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है. जिसमें बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा की बैठक को लेकर जेडीयू ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट तौर पर कहा था कि जो भी नेता इसमें शामिल होगा उस पर कार्रवाई होगी, लेकिन उसके बावजूद इस बैठक में कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ के नेतृत्व में कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए हैं. जितेंद्रनाथ ने कहा बैठक को लेकर कहा कि जेडीयू कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में अपनी पीड़ा और व्यथा हमसे साझा की है. इस दौरान कई कार्यकर्ता रो भी पड़े.
वहीं, जितेंद्र नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ लोगों से घिर चुके हैं जो उन्हें सही बात की जानकारी नहीं पहुंचने देते. ललन सिंह पर आरोप लगाते हुए जितेंद्र नाथ ने कहा कि ललन सिंह की वजह से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी से दोबारा गठबंधन किया है. इस बात को कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक मंच से कहा है. इसके अलावा कई अन्य लोग हैं जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कॉकस की तरह घेरे हुए हैं. जितेंद्र नाथ का कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा एक-एक कार्यकर्ता की पीड़ा को समझ रहे हैं और उनसे बातचीत हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक सारी बातें पहुंचाई जाएंगी और फिर आगे की रणनीति तय होगी.
बीजेपी ने कुशवाहा से छीना था मंत्रालय
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की बैठक पर जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने सम्राट अशोक का अपमान किया उपेंद्र कुशवाहा उन्हीं के साथ है. पार्टी ने उपेंद्र कुशवाहा को सब कुछ दिया है. जेडीयू के साढ़े सात लाख सक्रिय सदस्य हैं उपेंद्र कुशवाहा बताएं कि एक परसेंट कार्यकर्ता भी क्या उनके पास पहुंचे. पंचायत और प्रखंड स्तर का नेता भी उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में शामिल नहीं हुआ. बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा से मंत्रालय छीना था.
कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की बैठक पर आरजेडी की प्रतिक्रिया भी आई. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना वाली बात कर रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा का दिल बीजेपी के लिए धड़क रहा है. बीजेपी ने ही उपेंद्र कुशवाहा का दिल तोड़ा था. बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के साथ है. उपेंद्र कुशवाहा की बैठक से ना महागठबंधन को ना ही जेडीयू को कोई फर्क पड़ता है.
जेडीयू अब समाप्ति की ओर अग्रसर
वहीं, इस मामले पर बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता समाप्त हो गई है. जेडीयू अब समाप्ति की ओर अग्रसर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति अब समाप्ति की ओर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति को उपेंद्र कुशवाहा समाप्त करेंगे. जेडीयू के नेता साढे सात लाख कार्यकर्ताओं की बात करते हैं, जेडीयू की गांधी मैदान में रैली में 20 हजार की भीड़ भी नहीं पहुंची थी.
उपेंद्र कुशवाहा पर ललन सिंह का कटाक्ष
वहीं, लखीसराय पहुंचे JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका जो मन हो रहा है वो कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में लगे हैं 72 हजार नए सदस्य बनाए हैं. जब अभियान चल रहा था तो वो दिल्ली का दौरा कर रहे थे. उनसे ये बातें पूछे कि दिल्ली में उनकी क्या बातें हुई. इसमें हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं. वहीं, बैठक के मामले में उन्होंने कहा बैठक आधिकारिक नहीं है. बैठक बुलाने का हक सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष को है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर उन्होंने कहा उनकी सोच का हम सम्मान करते हैं. कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना की कहावत चरितार्थ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन पर कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान, कहा - 'कौन पहले कहेगा I love you'
HIGHLIGHTS
- उपेंद्र कुशवाहा की बैठक खत्म
- बैठक में JDU के कई नेता हुए शामिल
- JDU की मजबूती को लेकर हुई चर्चा
- पार्टी लाइन से अलग जाकर बुलाई गई बैठक
- बैठक में कई जिलों से पहुंचे पार्टी पदाधिकारी
Source : News State Bihar Jharkhand