बिहार के सीएम नीतीश से जुबानी जंग के बाद जेडीयू छोड़ चुके उपेंद्र कुशवाहा ने आज जेडीयू के साथ अपनी अंतिम रिश्ते को भी तोड़ डाला. उन्होंने आज जेडीयू एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया. अपनी नई पार्टी का गठन कर चुके उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को अपने एमएलसी पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. एलएलसी पद से इस्तीफा देने का बाद उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री जी, "त्वदीयं वस्तु तुभ्यमेव समर्पये." आज मैंने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया. मन अब हल्का है. चक्रव्यूह से बाहर आ जाने की सुखद अनुभूति हो रही है. याचना का परित्याग कर रण के रास्ते पर निकल पड़ा हूं.'
मुख्यमंत्री जी,
"त्वदीयं वस्तु तुभ्यमेव समर्पये।"
आज मैंने विधान परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया। मन अब हल्का है। चक्रव्यूह से बाहर आ जाने की सुखद अनुभूति हो रही है. याचना का परित्याग कर रण के रास्ते पर निकल पड़ा हूं। pic.twitter.com/GHo6osOMLh
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) February 24, 2023
जेडीयू के पूर्व संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह अब पूरी तरह से जेडीयू से अलग हो चुके हैं और उन्होंने अपनी नई पार्टी का भी ऐलान कर दिया है. उन्होंने ये भी साफ कह दिया कि, उन्हें जेडीयू के तरफ से मिला कोई भी उपहार अपने पास रखने की जरूरत नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने 20 फरवरी 2023 को अपनी नई पार्टी की घोषणा के साथ ही यह भी बताया था कि समय मिलते ही एमएलसी पद छोड़ने की औपचारिकता पूरी कर लेंगे. जिसके बाद अब उन्होंने अपने एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग का बुरा हाल, खस्ताहाल अस्पताल, मरीज बेहाल
विधान परिषद सभापति को सौंपा इस्तीफा
उपेंद्र कुशवाहा आज दोपहर 3 बजे बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर से मुलाकात की और अपना एमएलसी पद से इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने उम्मीद जताई है कि बिना कोई देरी के इनके इस इस्तीफे को विधान परिषद के तरफ से मंजूर किया जाएगा. इसी के साथ उपेंद्र कुशवाहा का जेडीयू से संबंध पूरी तरह खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर
RLJD है उपेंद्र कुशावाहा की पार्टी का नाम
उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के नाम का एलान किया. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' रखा है. उपेंद्र कुशवाहा बीते क़रीब दो माह से जेडीयू से नाराज़ चल रहे थे. उन्होंने जेडीयू को एक कमज़ोर पार्टी बताया था और सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम जेडीयू के नेताओं पर हमले बोले थे. उन्होंने नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच डील होने की भी कई बार बात कही थी.
HIGHLIGHTS
- उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू MLC पद से दिया इस्तीफा
- उपेंद्र कुशवाहा ने बनाई अपनी नई पार्टी
- राष्ट्रीय लोक जनता दल रखा पार्टी का नाम
Source : News State Bihar Jharkhand