केंद्र सरकार से इस्‍तीफा देने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने दिखाए तेवर, बोले- बिहार की उम्‍मीद पर खरे नहीं उतरे पीएम मोदी

मोदी सरकार से इस्‍तीफा देने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी सरकार को जमकर कोसा.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
केंद्र सरकार से इस्‍तीफा देने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने दिखाए तेवर, बोले- बिहार की उम्‍मीद पर खरे नहीं उतरे पीएम मोदी

उपेंद्र कुशवाहा (ANI)

Advertisment

मोदी सरकार से इस्‍तीफा देने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी सरकार को जमकर कोसा. उन्‍होंने बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री और एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए कहा, बिहार को विशेष पैकेज की मांग पूरी नहीं हुई. बिहार के लिए मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया. यहां तक कि जातीय गणना भी नहीं कराई गई. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्‍याय की दुहाई दी थी, लेकिन उन्‍होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्‍होंने कहा, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार के लोगों को लगा था कि उनके अच्‍छे दिन आ गए, लेकिन यह छलावा साबित हुआ. कुशवाहा ने कहा, लोगों की उम्‍मीद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार खरी नहीं उतरी.

बता दें कि लंबे समय तक उपेक्षा का आरोप लगाते रहे राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को मोदी कैबिनेट से इस्‍तीफा दे दिया और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को भी अलविदा कह दिया. माना जा रहा है कि इसके बाद वे विपक्ष के पाले में जाएंगे और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से उनकी बातचीत हुई है. इसके अलावा उनकी पार्टी रालोसपा के नेता नागमणि और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह के बीच भी मुलाकात हुई है.

Bihar Politics Bihar News PM Narendra Modi NDA Upendra Kushwaha modi govt Upendra Kushwaha resigns Bihar Update News
Advertisment
Advertisment
Advertisment