Bihar Politics: नालंदा से उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा की करेंगे शुरुआत, हर जिले में जनसभा को करेंगे संबोधित
पेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकल चुके हैं. ये यात्रा दो चरणों में होगा, पहले चरण की यात्रा खत्म हो चुकी है और अब दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत नालंदा जिले से होगी. 15 मार्च से फिर से इसकी शुरुआत होगी.
जेडीयू पार्टी से बगावत करने के बाद पार्टी से अलग होकर खुद की नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के बाद ही उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा पर निकल चुके हैं. ये यात्रा दो चरणों में होगा, पहले चरण की यात्रा खत्म हो चुकी है और अब दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत नालंदा जिले से होगी. 15 मार्च से फिर से इसकी शुरुआत होगी. सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके उपेंद्र कुशवाहा 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं.
नालंदा से यात्रा की करेंगे शुरुआत
15 मार्च को सबसे पहले उपेंद्र कुशवाहा लाल सिंह त्यागी के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और फिर नालंदा में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वो बिहारशरीफ में गुरु सहाय लाल स्मारक पर भी माल्यार्पण करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित कर अपनी यात्रा को दूसरे जिले में आगे बढ़ाएंगे. बुधवार को वो बरबीघा में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करेंगे. इसी तरह बिहार के हर जिले में उनकी यात्रा जाएगी.
नई पार्टी बनाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा बेहद सक्रिय हो गए हैं और पार्टी को मजबूत बनाने में लग गए हैं, लेकिन उनको लेकर ये भी कहा जा रहा है कि वो एक बार फिर बीजेपी के साथ जा सकते हैं. हालांकि उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. नई पार्टी बनाने के बाद वो सरकार पर हमला बोलते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही आरजेडी पार्टी पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं. उनकी इस यात्रा से सीएम नीतीश कुमार की वोट बैंक पर कितना असर पड़ेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
HIGHLIGHTS
15 मार्च से उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा की करेंगे शुरुआत
नालंदा से विरासत बचाओ नमन यात्रा की होगी शुरुआत
उपेंद्र कुशवाहा 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं