विरासत बचाओ नमन यात्रा निकालेंगे उपेंद्र कुशवाहा, 28 फरवरी से होगी शुरुआत
राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा निकालेंगे. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चरण में 28 फरवरी से चंपारण के भितिहरवा से यात्रा की शुरुआत उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे.
राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा निकालेंगे. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चरण में 28 फरवरी से चंपारण के भितिहरवा से यात्रा की शुरुआत उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे. 6 मार्च को सिवान में इस यात्रा का समापन होगा. दूसरे चरण की यात्रा 15 मार्च से पटना से शुरू होगी. 20 मार्च को अरवल में यह यात्रा खत्म होगी. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि 25 जिलों के यात्रा का मकसद बिहार की विरासत को खत्म होने से बचाया जा सके.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम के कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के 2 घंटे लेट से पहुंचने पर सवाल खड़ा किया. सीएम की ऐसी दुर्दशा क्यों हो रही है यह चिंता की बात है. अगर तेजस्वी यादव सीएम बन जाते हैं तो आगे क्या होगा. आखिर जदयू की स्थिति ऐसी क्यों हो रही है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वे इसी को लेकर पार्टी में इस मुद्दे को उठाते रहे थे. आज सब कुछ स्पष्ट हो गया है. अब राजद के लोग होली की बाद तेजस्वी की सीएम बनने की बात करने लगे हैं. राजद की रणनीति है कि कुछ लोग प्रेशर बना रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इस पर कुछ अलग बोल रहे हैं. आखिर तेजस्वी यादव अपने लोगों को क्यों नहीं चुप करा रहे हैं.
संजय जायसवाल से मुलाकात पर बोले कुशवाहा
संजय जायसवाल से मिलने के सवाल पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वो केवल बधाई देने के लिए आये थे. एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के किसी बड़े नेता के साथ बात नहीं हुई है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव को ताज पहनना मात्र औपचारिकता रह गई है. 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता की कोई संभावना नहीं दिख रही है.